Advertisement
सांसद अभिषेक बनर्जी मिले मृत कर्मी के परिजनों से
बांकुड़ा : पंचायत निर्वाचन के दिन बांकुड़ा सदर थाना अन्तर्गत धलडान्गा मे दो पक्षो के संघर्ष में युवा टीएमसी कर्मी रमेश बागदी (29) को गंभीर चोट आने पर उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती करने के बाद दुर्गापुर के एक गैर सरकारी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया था. विगत 26 मई को उसकी […]
बांकुड़ा : पंचायत निर्वाचन के दिन बांकुड़ा सदर थाना अन्तर्गत धलडान्गा मे दो पक्षो के संघर्ष में युवा टीएमसी कर्मी रमेश बागदी (29) को गंभीर चोट आने पर उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती करने के बाद दुर्गापुर के एक गैर सरकारी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया था. विगत 26 मई को उसकी मौत हो गई.
27 मई को शव बांकुड़ा शहर स्थित पाटपुर के घर मे लाने के पश्चात परिजनों को सौप दिया गया था. बांकुड़ा सदर थाना में मामला दर्ज हुआ था.जिसके बाद से ही घटना सेजुरे लोगो की पकड़ धकड़ शुरू हुई थी.
टीएमसी सांसद अभिषेक बन्दोपाध्याय शनिवार को मृत टीएमसी कर्मी के परिजनो को सांत्वना देने पाटपुर स्थित उनके घर पहुंचे. इलाके मे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. अभिषेक ने मृतक की मां प्रतिमा बागदी ,पिता सुबल बागदी को सांत्वना दी. उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. पिता सुबल बागदी ने कहा कि हत्यारो को गिरफ़्तार करने का आश्वासन दिये है. अरुप चक्रवर्ती ,श्यामल सान्तरा ,समीर चक्रबर्ती ,ज्योत्स्ना मान्डी,महाप्रसाद सेनगुप्ता ,जिला अध्यक्ष अरुप खां एवं अन्य जिला नेता उपस्थित थे. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement