17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम को मंत्रालय की मंजूरी

आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) सहित कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) को कोयला मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है. इस आलोक में मंत्रालय के उप निदेशक डीके शर्मा के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कोल इंडिया बोर्ड की मंजूरी के बाद अधिकारियों […]

आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) सहित कोल इंडिया व उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) को कोयला मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है. इस आलोक में मंत्रालय के उप निदेशक डीके शर्मा के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
कोल इंडिया बोर्ड की मंजूरी के बाद अधिकारियों की न्यू पेंशन स्कीम लागू कर दी जायेगी. इससे एक जनवरी, 2007 के बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ-साथ कार्यरत अधिकारी भी लाभान्वित होंगे. एक जनवरी, 2007 को कोयला अधिकारियों के वेतन पुनरीक्षण के दौरान न्यू पेंशन स्कीम का प्रावधान किया गया था.
इसके बावजूद इसका लाभ अधिकारियों को नहीं मिल रहा है. जबकि इस मद में राशि की कटौती हो रही है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो न्यू पेंशन स्कीम फंड में कई हजार करोड़ रूपये जमा है. एक जनवरी, 2007 से बेसिक और डीए की 9.84 प्रतिशत राशि स्कीम के तहत मिलती है. सूत्रों की माने तो जनवरी 2007 के बाद सेवानिवृत्त अधिकारियों को एकमुश्त भुगतान कर दिया जायेगा. जबिक कोल कंपनियों में कार्यरत लगभग साढ़े 17 हजार अधिकारियों को नगद भुगतान की जगह फंड मैनेजर के माध्यम से निवेश में ऑप्शन दिया जायेगा.
बेसिक के मुताबिक मिलेगा लाभ: एक अधिकारी को औसतन आठ से दस हजार रूपये तक का लाभ मिलेगा. अगर किसी अधिकारी की वेतन एक लाख रुपये है तो लगभग दस हजार रूपये महीने का फायदा होगा. हालांकि अधिकारियों को उनके बेसिक के मुताबिक इसका लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें