Advertisement
केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में स्कूल टॉपर बनी मेघा
आसनसोल. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी इडूकेशन (सीबीएसई) की दसवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा मंगलवार को हुई. दोमहानी स्थित केंद्रीय विधालय से इस वर्ष दसवीं के परीक्षा में कुल 97 स्टूडेंटस शामिल हुए. विधालय के टॉपरों में मेघा चौधरी 97 फीसदी, भूपेश कुमार सिंह को 94.8 फीसदी, सौम्या चटर्जी को 94.6 फीसदी,, अनिर्वाण दास को […]
आसनसोल. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी इडूकेशन (सीबीएसई) की दसवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा मंगलवार को हुई. दोमहानी स्थित केंद्रीय विधालय से इस वर्ष दसवीं के परीक्षा में कुल 97 स्टूडेंटस शामिल हुए. विधालय के टॉपरों में मेघा चौधरी 97 फीसदी, भूपेश कुमार सिंह को 94.8 फीसदी, सौम्या चटर्जी को 94.6 फीसदी,, अनिर्वाण दास को 94.4 फीसदी,, सोमेश शुक्ला ने 93 फीसदी,अंक प्राप्त किये. डीएवी पब्लिक स्कूल कन्यापुर आसनसोल से परीक्षा में 400 स्टूडेंटस शामिल हुए.
जिन 372 स्टूडेंटस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. विधालय के टॉपरों में वंशज सिंह को 97.6 फीसदी, अदेश कुमार साधु को 97 फीसदी, सिद्धार्थ ठाकुर और संचारी पांडे को 96.6 फीसदी, अनुपम मैत्रा को 96.2 फीसदी, सुष्मिता वर्मा को 95.8 फीसदी, संचारी दास को 95.2 फीसदी, प्रतिभा कुमारी को 95 फीसदी, अंतरा गुप्ता और देबाशिष चक्रवर्ती को 94.4 फीसदी,, उर्मी चक्रबर्ती और तरूण कुमार सिंह को 94 फीसदी, संबित मुखर्जी को 93.6 फीसदी, अंक प्राप्त हुए हैं. स्कूल में विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंटसों में पाखी काम्या को अंग्रेजी में 97 अंक, वंशज सिंह और सिद्धार्थ ठाकुर को हिंदी में 98 अंक, अनुपम मैत्रा को बांग्ला में 99 अंक, प्रतीक कुमार और रिया साहा को संस्कृत में 95 अंक, वंशज सिंह को गणित में 100 अंक, अदेश कुमार साधु को विज्ञान में 86 अंक, वंशज सिंह, अदेश कुमार साधु और सिद्धार्थ ठाकुर को एस साइंस में 100 अंक प्राप्त हुए हैं.
केएसटीपी स्थित इंडिया इंटरनेशल स्कूल आसनसोल से परीक्षा में कुल 154 स्टूडेंटस शामिल हुए. परीक्षा में उत्तीर्ण स्टूडेंटस का प्रतिशत 98.7 रहा. स्कूल के टॉपर स्टूडेंटस में आयुष तोमर को 94.8 फीसदी, सैनी मोदी को 94.2 फीसदी, उत्सव कुमार को 93 फीसदी, अभिजीत सिंह को 92.4 फीसदी, पुरूषोत्तम मिश्रा को 91.4 फीसदी, सौम्यदीप रॉय को 91 फीसदी, सायन मंडल को 90.6 , अनुश्री रॉय को 90.4 फीसदी,,आकाश माजी तो 89.8 फीसदी, राहुल बजाज ने 89.6 फीसदी अंक प्राप्त किये.
केवि चित्तरंजन का रिजल्ट रहा 97 फीसदी
रूपनारायनपुर. केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन में सीवीएसई दसवी की परीक्षा में 97 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए. 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर करण कुमार साव स्कूल के टॉपर बने. 89.8 प्रतिशत के साथ कलांतायी तालुकदार और 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिषेक कुमार सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. सीजीपीए समाप्त होकर नम्बर के आधार पर इस वर्ष हुयी परीक्षा के अपने स्कूल के परिणाम को प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने संतोषजनक बताया. कुल 64 छात्र परीक्षा में शामिल थे. जिसमे 90 फीसदी से अधिक अंक एक को, 80 से 90 फीसदी के बीच अंक पाने 11 छात्र, 70 से 80 फीसदी के बीच अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले 17 छात्र, 60 से 70 फीसदी के बीच अंक प्राप्त कर 16 छात्र, 50 से 60 प्रतिशत के बीच 12 और 40 से 50 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर सात छात्र उतीर्ण हुए. दो छात्रों को कंपार्टमेंटल मिला.
एसकेएस पब्लिक स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी
रानीगंज. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे में मंगलपुर स्थित एसकेएस पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. कुल 181 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमे सभी सफल रहे. 26 परीक्षार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक नंबर पाया. जीत खान ने 97.4 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर बनने में सफलता पायी. पूजा कुमारी 97.2 लाकर दूसरे तथा सुजाता चक्रबर्ती 97 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. सौम्यदीप कुंडू ने 96.4 फीसदी, वैभवी रॉय ने 95.8, फीसदी, सम्राट साधू तथा स्नेहाशीष धीवर ने 95.2 फीसदी और मोहम्मद सबिल सरफराज ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किये. .
अंडाल केंद्रीय विद्यालय में अभय बना स्कूल टॉपर
अंडाल. केंद्रीय विद्यालय अंडाल में माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट 86.67 फीसदी रहा. प्रिंसिपल डॉ संजय सिंह सेंगर ने बताया कि स्कूल में कुल 86. 67 फीसदी रिजल्ट हुआ. अभय प्रसाद 85.60 फीसदी अंक लेकर पहले, आदित्य केशरी 77.80 फीसदी अंक लेकर दूसरे तथा दीपक बोबोनज 77 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने बताया कि स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ सामाजिक कार्य भी बच्चों को सिखाया जाता है स्कूल में अनुशासित रह कर शिक्षकों के साथ अपनी समस्याओं को बता उसे सुलझाने की सुविधा प्रदान है.
डीएवी पब्लिक स्कूल एचसीएल में तुहीन बना टॉपर
रूपनारायणपुर. सीबीएसई कक्षा दसवी की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल एचसीएल रूपनारायणपुर में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तुहीन चक्रबर्ती स्कूल के टॉपर बने. 95.4 प्रतिशत अंक पाकर अहाना मिश्रा और 94.8 प्रतिशत अंक पाकर शुभम भट्टाचार्या क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. कुमारी आरती ने हिंदी विषय मे 100 में 100 अंक प्राप्त कर स्कूल का नया कीर्तिमान स्थापित किया. कुल 200 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमे 19 छात्र 90 फीसदी से अधिक, 48 छात्रों ने 80 से 90 फीसदी, 26 छात्रों ने 70 से 80 फीसदी और 31 छात्रों ने 60 से 70 फीसदी के बीच अंक प्राप्त किया. प्राचार्य एनके महंत ने परिणाम को संतोषजनक बताते हुए सभी छात्र, शिक्षक और अभिभावकों को बधाई दी.
प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल में आदिल टॉपर
सीतारामपुर. प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल का में कक्षा दस का 96 फीसदी रिजल्ट रहा. परीक्षा में कुल 102 छात्र शामिल हुए थे. सईद आदिल बक्सी को 94 फीसदी इंक मिले. वह स्कूल टॉपर बना. कहकशां नज़मा कुलसन को 91 फीसदी तथा प्रियांशु ग्री को भी 91 फीसदी अंक मिले. हर्षिता अग्रवाल को 90 फीसदी, शाहीन इलाही को 88 फीसदी, मेघल पाण्डे को 88 फीसदी, अंशिका पाण्डे को 84 फीसदी, दीवानगी देवी को 83.8 फीसदी, अभिषेक भगत को 83 फीसदी, नाज परबीनको 83 फीसदी तथा रोहित राजशेखर को 83 फीसदी अंक मिले.
डीएवी मॉडल स्कूल में कुणाल, शुभम बने टॉपर
दुर्गापुर. डीएवी मॉडल स्कूल दुर्गापुर में इस वर्ष 311 विद्यार्थियों परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 287 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कियाच. विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा. कुणाल सामंत और शुभम को संयुक्त रूप से 98.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर रहे. दोनों को 493 अंक प्राप्त हुए. द्वितीय स्थान पर सप्तस्वा सहाना और अमरजीत घोष ने संयुक्त रूप से 97.8 प्रतिशत प्राप्त किया. स्पंदन विश्वास और दीव शेखर घोष 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे. कुणाल ने गणित और सामाजिक विज्ञान में उल्लेखनीय 100 फीसदी अंक प्राप्त किए, जहां सुभम ने गणित में 100 अंक अर्जित किया अंग्रेजी में उच्चतम अंक 99 है और बंगाली 98 में स्कूल में उच्चतम स्कोर है.
गणित में 12 छात्र, विज्ञान दो छात्रों में, संस्कृत में दो छात्रों और सामाजिक विज्ञान में चार छात्रों ने 100 अंक बनाए. कुल मिलाकर, 77 छात्रों ने कुल मिलाकर 90 फीसदी और ऊपर अंक अर्जित किया है. विद्यालय के परिणाम पर विद्यालय की प्राचार्य एवं डीएवी पब्लिक स्कूल पश्चिम बंगाल क्षेत्र की निदेशिका पापिया मुखर्जी ने संतोष व्यक्त करते हुए छात्रों, अभिभावको शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को बधाई दी.
दिल्ली पब्लिक स्कुल के बच्चो ने मारी बाजी
दुर्गापुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के निकले परिणाम में शहर के विधाननगर इलाके के दुर्गापुर पब्लिक स्कूल के बच्चो ने बाजी मारी . कुल 68 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमे 21 छात्रों ने 90 फीसदी और 21 छात्रों को 80 फीसदी अंक प्राप्त हुए, सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने 96.8 फीसदी पाकर पहला स्थान ग्रहण किया. राशि तोदानी ने 95.6 फीसदी पाकर दुसरे स्थान पर रही.नीलाभ चक्रबर्ती ने 94.6 पाकर तीसरा स्थान पाया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे में केद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ,दुर्गापुर के बच्चे भी काफी कामयाब रहे 104 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमे 103 बच्चे पास हुए. स्कूल का रिजल्ट 98 फीसदी रहा.
केंद्रीय विद्यालय सीएमईआरआई में रिजल्ट संतोषजनक
दुर्गापुर. सीबीएसई कक्षा दसवीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय सीएमईआरआई दुर्गापुर में 32 में से 30 छात्र उतीर्ण हुए जिसमें 22 छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए. 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सोनिया दास स्कूल की टॉपर बनी. 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कर्ष आनंद और 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पियांसा मौलिक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. प्राचार्य हीरालाल ने परिणाम को संतोषजनक बताते हुए कहा कि कक्षा बारहवीं में 98.4 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए.
ग्रीन पॉइन्ट एकाडमी का रिजल्ट 92 फीसदी
सीतारामपुर. ग्रीन पॉइन्ट एकाडमी का रिजल्ट 92 फीसदी रहा. चेयरमैन डॉ आरबी शर्मा ने बताया कि 176 छात्रों ने भाग लिया था जिसमे 92 फीसदी रिजल्ट रहा. स्कूल टॉपर प्रीति मुखर्जी को 96.4 फीसदी अंक मिले. दूसरे स्थान पर कौसिक माजी को 94.2 फीसदी, तीसरे स्थान पर अभिनय ओझा को 93.8 फीसदी, चौथा स्थान पर अर्णव कुमार दत को 92.2 फीसदी, सोमेश रंजन को 92.2 फीसदी, बिद्धुत विश्वास को 91.2 फीसदी अंक मिले. 36 स्टूडेंटसों को 80 फीसदी से अधिक अंक मिले.
दुर्गापुर पब्लिक स्कूल के बच्चों का परिणाम रहा बेहतर
दुर्गापुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित होते ही 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया. घोषित परिणाम में शहर के विधाननगर इलाका स्थित दुर्गापुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने काफी बेहतर किया है. स्कूल की ओर से जानकारी देते हुये दयानंद शर्मा ने बताया कि स्कूल से 57 बच्चे परीक्षा में शामिल हुये थे. इनमे 10 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक नंबर पाये. शारदीया कुंडू ने 95.2 फीसदी लाकर स्कूल में प्रथम स्थान ग्रहण किया. सौम्यदीप मांझी ने 95 फीसदी तथा सुकन्या पांजा ने 94.8 फीसदी लाकर क्रमश: द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है. स्कूल के बेहतर परिणाम से स्कूल के शिक्षकों, बच्चो में ख़ुशी का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement