27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बर्दवान जिले के अधिसंख्य स्कूलों ने किया शानदार प्रदर्शन

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी इडूकेशन (सीबीएसइ) द्वारा शनिवार को 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गयी. दोमहानी स्थित केंद्रीय विधालय आसनसोल में इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. केंद्रीय विधालय से 12 वीं के परीक्षा में इस वर्ष कुल 84 स्टूडेंटस शामिल हुए थे. जिनमें सभी 84 स्टूडेंटस […]

आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी इडूकेशन (सीबीएसइ) द्वारा शनिवार को 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गयी. दोमहानी स्थित केंद्रीय विधालय आसनसोल में इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. केंद्रीय विधालय से 12 वीं के परीक्षा में इस वर्ष कुल 84 स्टूडेंटस शामिल हुए थे. जिनमें सभी 84 स्टूडेंटस उत्तीर्ण हुए.
विज्ञान के पांच टॉपर स्टूडेंटस में से राज मोहन सिंह को 87.8 फीसदी, प्रगति कुंडू को 84.4 फीसदी, अनितेश कुमार रजक को 84.2 फीसदी, विशाल चंद्र भगत को 83 फीसदी, निहाल शर्मा को 82 फीसदीअंक प्राप्त हुए हैं. कॉमर्स के पांच टॉपर स्टूडेंटस में अनिता कुमार को 89.8 फीसदी, केशर कुमारी को 89.4 फीसदी, मानसी अग्रवाल को 87.6 फीसदी, ज्योति कुमारी हेला को 87.2 फीसदी, रोशनजीत सिंह को 83.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.
आर्टस के पांच टॉपर स्टूडेंटस में तुहिना आचार्जी को 94.6 फीसदी, कंचन कुमारी को 87.8 फीसदी, मनिष कुमार को 87.6 फीसदी, साग्ची कुमारी को 82.8 फीसदी, मुस्कान सिंह को 79 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.
केएसटीपी स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से इस वर्ष 12 वीं के परीक्षा में विज्ञान विभाग से 81 स्टूडेंटस और कॉमर्स विभाग से 63 स्टूडेंटस कुल 144 स्टूडेंटस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें विज्ञान के स्टूडेंटस के उत्तीर्ण का प्रतिशत 95.06, कॉमर्स के स्टूडेंटस के उत्तीर्ण का प्रतिशत 98.41 रहा. स्कूल के विज्ञान के टॉपर स्टूडेंटस में इस्तेखार अली को 92.4 फीसदी, आशुतोष चंद्र पांडे को 86.6 फीसदी, अर्नव कुमार रॉय को 86.6 फीसदी, स्वास्तिक चटर्जी को 85.6 फीसदी, सोहिनी चटर्जी को 80.6, फरहीन फतमा को 80.4 फीसदी अंक मिले हैं. कॉमर्स के टॉपर स्टूडेंटस में से रोहित कुमार सिंह को 93.4 फीसदी, तशफा सुल्ताना को 93.2 फीसदी, तक्ष्य कुमार शर्मा को 93 फीसदी, राज सिंह को 89.6 फीसदी तथा निरज पटेल को 86.8 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैँ.
इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के विज्ञान के विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंटस में श्रुती कुमारी को अंग्रेजी में 95 अंक, इस्तेखार अली को फिजिक्स में 95 अंक, अर्नव कुमार रॉय को केमेस्ट्री में 92 अंक, बिभाष ठाकुर को गणित में 81 अंक, इस्तेखार अली को बायोलॉजी में 93 अंक, आदित्य कुमार नोनिया को कंप्यूटर में 88 अंक, आशुतोष चंद्र पांडे एवं इस्तेखार अली को इकोनॉमिक्स में 98 अंक, अतश्री सेनगुप्ता को भूगोल में 90 अंक, दिव्यंश रोहतगी को फिजिकल इडूकेशन में 93 अंक, मेत्री चक्रवर्ती को चित्रांकन में 92 अंक मिले हैं.
कॉमर्स के विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंटस में रोहित कुमार सिंह को अंग्रेजी में 95 अंक, तक्ष्य शर्मा को एकाउंटेंसी में 95 अंक, रोहित कुमार सिंह एवं निरज पटेल को बिजनस स्टेटिस्टिक्स में 95 अंक, तशफा सुल्ताना एवं तक्ष्य शर्मा को इकोनॉमिक्स में 99 , कृति साव को भूगोल में 85 अंक, राज सिंह को फिजिकल इडूकेशन में 97 अंक, उजमा शमीम एवं संजना बर्मन को चित्रांकन में 93 अंक प्राप्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें