Advertisement
95.6 फीसदी अंक ले संदीप बना स्कूल टॉपर
रानीगंज : सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के घोषित परिणाम में मंगलपुर के एसकेएस पब्लिक स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी रहा. कुल 148 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सभी छात्र उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स विभाग में संदीप कुमार सिंह 95.6 फीसदी एंक हासिल कर स्कूल टॉपर बना. दूसरे स्थान पर रही स्वास्तिका महेश्वरी को 93.4 […]
रानीगंज : सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के घोषित परिणाम में मंगलपुर के एसकेएस पब्लिक स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी रहा. कुल 148 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सभी छात्र उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स विभाग में संदीप कुमार सिंह 95.6 फीसदी एंक हासिल कर स्कूल टॉपर बना. दूसरे स्थान पर रही स्वास्तिका महेश्वरी को 93.4 फीसदी अंक तथा तीसरे स्थान पर रहे सूरज केडिया को 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
साइंस विभाग में इंदिरा पाल को 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. कौशिक संधू को विज्ञान विषय में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. ज्ञान भारती स्कूल में कुल 208 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 178 छात्र सफल हुए हैं. रिजल्ट 85.57 प्रतिशत हुआ. कॉमर्स में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली प्रीति कोइरी ने 91.80 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के टॉपर बनी है.
रानीगंज लायंस जसोदा देवी मालीराम सेनानी डीएवी पब्लिक स्कूल में इस बार साइंस संकाय में कुल 44 छात्रों ने परीक्षा दी तथा कॉमर्स संकाय में 56 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से सभी छात्र उत्तीर्ण हुए. कॉमर्स विभाग में टॉपर ऋषिका अग्रवाल को 92 प्रतिशत, कृति कनोडिया को 90 फीसदी तथा रोहित शर्मा को 89.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.
साइंस विभाग में स्कूल टॉपर अंकित चक्रवर्ती को 95 फीसदी अंक मिले हैं. संचारी बनर्जी को 94.8 फीसदी तथा मुस्कान जरीन को 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement