23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा में अधिसंख्य स्कूलों के परीक्षार्थियों ने सफलता के लहराये परचम, परिणाम सौ फीसदी

बांकुड़ा : सीबीएस इ की 12 वीं कक्षा के परिणाम में डीएवी विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. बांकुड़ा एमडीबीडीएवी पब्लिक स्कूल का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल क़े छात्र डेनियल शाहिद शामसी ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया. 11 छात्रों ने 90 से […]

बांकुड़ा : सीबीएस इ की 12 वीं कक्षा के परिणाम में डीएवी विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. बांकुड़ा एमडीबीडीएवी पब्लिक स्कूल का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल क़े छात्र डेनियल शाहिद शामसी ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया. 11 छात्रों ने 90 से अधिक अंक हासिल किया.
इस बात की जानकारी स्कूल की प्राचार्य माला शर्मा ने दी. सूचना चक्रबर्ती एवं तुहिन दे ने 96,2 तथा शुभम गोस्वामी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये. बांकुड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. सभी छात्रों ने पास किया. स्कूल का उच्चतम मार्क्स संजुक्ता खान ने 89,8 प्रतिशत, भैरब मंडल ने 87.8 फीसदी तथा रिजु कुंडू ने 85.2 प्रतिशत अंक हासिल किया. विद्यालय के प्राचार्य केके राजोरिया ने कहा कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा.
एमटीपीएसडीएवी का परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 44 छात्रो में से सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुयेएवं 16 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले. प्राचार्य एमपी शर्मा ने यह जानकारी दी. सर्वाधिक अंक अर्कप्रब दास को 96.6 फीसदी तथा दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 95,8 फीसदी अंक के साथ किंग्शुक बाग़ तथा पौलमी मुखोपाध्याय रही. तीसरा स्थान पर 95.2 फीसदी के साथ अरूप पाल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें