Advertisement
पानागढ़ : चार वाहनों में लगायी आग
डंपर की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत के बाद भड़के निवासी पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के दिवानदिघी थाना अंतर्गत धर्मपुर के पास कटवा-बर्दवान सड़क मार्ग पर शुक्रवार को डंपर की चपेट में आकर इस्लाम शेख(64) की मौत हो गयी. घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय […]
डंपर की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत के बाद भड़के निवासी
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के दिवानदिघी थाना अंतर्गत धर्मपुर के पास कटवा-बर्दवान सड़क मार्ग पर शुक्रवार को डंपर की चपेट में आकर इस्लाम शेख(64) की मौत हो गयी. घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय निवासियों ने बर्दवान-कटवा सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. सड़क पर खड़े घातक डंपर समेत चार वाहनों को आग लगाकर फूंक दिया गया.
घटना के बाद इलाके में उत्तेजना व तनाव को देखते हुए बर्दवान, भातार तथा देवानदिघी भातर थाना से पुलिस बल को उतारा गया. घटना के बाद जल रहे चारों वाहनों को बुझाने के लिए दमकल को सूचना दी गई. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के साथ इस दौरान झड़प भी हुई. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि स्थानीय धर्मपुर निवासी इस्लाम शेख (64) बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी डंपर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के कारण करीब 2 घंटे तक सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा.
तीनों थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने अवरोध हटा लिया. पुलिस ने मृत देह को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना के कारण चारों वाहन जलकर धू-धू कर जलते रहे .दमकल कर्मियों ने आग को नियंत्रित किया. घातक वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सड़क पर काम चल रहा था तभी दुर्घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement