Advertisement
दुर्गापुर : गृहवधू का आवास से झूलता शव बरामद, पति हिरासत में
दुर्गापुर : दुर्गापुर-फरीदपुर के लावदोहा थाना क्षेत्र के लावदोहा वनग्राम इलाके से शुक्रवार सुबह एक आवास से पुलिस ने गृहवधू का झूलता शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना में पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक लावदोहा के कांटाबेड़ियां के […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर-फरीदपुर के लावदोहा थाना क्षेत्र के लावदोहा वनग्राम इलाके से शुक्रवार सुबह एक आवास से पुलिस ने गृहवधू का झूलता शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना में पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक लावदोहा के कांटाबेड़ियां के तान्या दे (23) की शादी लावदोहा के ही वनग्राम के मिष्ठान व्यवसायी सुमंत दे के साथ एक माह पूर्व हुई थी. दोनों का सांसारिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन शुक्रवार सुबह तान्या दे ने अपने कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है. उसमें लिखा है, ‘ मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं, इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है.’ दूसरी ओर, मृतक के परिवार वाले इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या मान रहे हैं. उन्होंने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति सुमंत दे को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है.
घरवालों का आरोप है कि तान्या की हत्या कर उसके शव को लटका दिया था. पुलिस और घरवालों के आने से पहले ही शव को हटाने का प्रयास किया गया था. लेकिन स्थानीय लोगो को जानकारी मिलने के कारण वे शव को नहीं हटा पाये. पति का कहना है कि उसका संबंध पत्नी के साथ काफी अच्छा था. गुरूवार रात एक साथ खाना खाकर दोनों सोने चले गये थे. सुबह के समय नींद खुली तो देखा कि पत्नी सीलिंग से झूल रही है. घरवालों को जानकारी देने के बाद पुलिस को सूचित किया गया.
बर्दवान मेडिकल कॉलेज में विचाराधीन कैदी की मौत
बर्दवान. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विचाराधीन कैदी संजय गुप्त उर्फ फेलू (30) की मौत हो गयी. पुलिस के मुताविक वह आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत धादका रोड का निवासी था. पिछले साल जीआरपी बर्दवान ने उसे गिरफ्तार किया था. दुर्गापुर सुधारगृह से बेहतर इलाज के लिये छह अप्रैल को बर्दवान केंद्रीय सुधारग्रह में स्थानांतरित किया गया था. इलाज की खातिर उसे सुधारगृह प्रबंधन ने कई बार बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया. गुरूवार देर रात उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement