Advertisement
पंचायत चुनाव में विजयी तृणमूल उम्मीदवारों को किया सम्मानित
दुर्गापुर : पंचायत चुनाव में विजयी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को दुर्गापुर नगर निगम के 29 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने सम्मानित किया. रविवार की शाम जेमुआ शंकरपुर इलाके में कार्यक्रम का आयोजन कर जिला परिषद् के दो, पंचायत समिति के तीन तथा ग्यारह ग्राम पंचायत सदस्य को सम्मानित किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद […]
दुर्गापुर : पंचायत चुनाव में विजयी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को दुर्गापुर नगर निगम के 29 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस ने सम्मानित किया. रविवार की शाम जेमुआ शंकरपुर इलाके में कार्यक्रम का आयोजन कर जिला परिषद् के दो, पंचायत समिति के तीन तथा ग्यारह ग्राम पंचायत सदस्य को सम्मानित किया गया. इस दौरान वार्ड पार्षद सुनील चटर्जी,तृंका नेता दीपू लाहा सहित काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के नेता समर्थक मौजूद थे.
तृणमूल नेता सह पार्षद सुनील चटर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता के साथ बेहतर संपर्क स्थापित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया है. आने वाले समय में सभी सदस्य उत्साहित होकर विकास कार्यों में सहयोगी भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुये कहा की राज्य में हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल की भारी जीत ने यह साबित कर दिया कि तृणमूल के विकास को जनता ने सराहा है. इस कारण विपक्षियों को करारी हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद इलाकों में विकास की गति को और भी बल मिलेगा. चुनाव में जहां माकपा का सूपड़ा साफ हो गया, वहीं भाजपा की भी अक्ल ठिकाने आ गई. लोगों का भरोसा तृणमूल कांग्रेस पर है. मौके पर विजयी उम्मीदवारों ने भी जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया.
ये हुये सम्मानित
समारोह के दौरान जिला परिषद पांच नंबर के सुजीत मुखर्जी ,16 नंबर की चुमकी मुखर्जी, पंचायत समिति शंकरपुर 17 नंबर के साधीन घोष, कालीगंज 16 नंबर के सप्तसती सेन, जेमुआ 15 नंबर के कृष्ण बाउरी, शंकरपुर 35 नंबर के शोमैन पात्रा, 236 नंबर के भोलानाथ बसु, 237 नंबर की रीति भारती, कालीगंज पंचायत 231 नंबर के मल्लिका लोहार, 234 नंबर के सोमेन दत्ता, टेटिकोला 233 नंबर के लखी हासदा एवं प्राणगंज पंचायत के दिनेश बाउरी सम्मानित हुये.
जीत की मन्नत पूरी होने पर मजार पर चढ़ायी चादर
पानागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मांगी गयी जीत की मन्नत पूरी होने पर सोमवार को कांकसा दान बाबा मजार पर परिवार और समर्थकों के साथ तृणमूल के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य लाल्टू चटर्जी ने मजार पर पहुंचकर मत्था टेका तथा चादर चढ़ायी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जीत के लिये उन्होंने दान बाबा की मजार पर मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर परिवार, समर्थकों के साथ मजार पर चादर चढ़ायी. लाल्टू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे. दान बाबा मजार पर चादर चढ़ाने के दौरान इलाके के लोग वहां पर जुटे हुये थे. समर्थन में आए लोगों ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही लाल्टू दा का मुख्य लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement