17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध ढंग से पेड़ की कटाई रोकी

दुर्गापु : दुर्गापुर इस्पात नगर के डेविड हेयर मोड़ के पास यूबीआई कॉलोनी संलग्न इलाके में रविवार देर शाम अवैध ढंग से वर्षों पुराने शिरीष के पेड़ की कटाई स्थानीय युवाओं ने रोक दी. विरोध देखकर पेड़ काटने वाले वहां से फरार हो गये. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. विभाग ने मामले की […]

दुर्गापु : दुर्गापुर इस्पात नगर के डेविड हेयर मोड़ के पास यूबीआई कॉलोनी संलग्न इलाके में रविवार देर शाम अवैध ढंग से वर्षों पुराने शिरीष के पेड़ की कटाई स्थानीय युवाओं ने रोक दी. विरोध देखकर पेड़ काटने वाले वहां से फरार हो गये. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. विभाग ने मामले की जांच का आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यूबीआई कॉलोनी के समीप वर्षों पुराना शिरीष का पेड़ है.
बताया जा रहा है कि पेड़ के विकराल होने के कारण कॉलोनी के कुछ लोगों को आंधी, बारिश में उसके गिरने का भय सता रहा था. इसे लेकर उसे काटने के लिये स्थानीय प्रशासन को आवेदन किया था एवं इसकी जानकारी वार्ड कमेटी के लोगों को भी दी थी. रविवार सुबह पेड़ काटने के लिए कुछ लोग आ गये एवं पेड़ की मोटी-मोटी टहनियों को काटकर गिराने लगे. पेड़ कटता देख इलाके के कुछ युवकों ने इसका विरोध कर दिया एवं पेड़ काट रहे लोगों से पूछताछ करने लगे. स्पष्ट जवाब ना देने के कारण युवकों ने पेड़ कटाई रोक दी.
रविवार शाम दुर्गापुर थाना पुलिस को साथ लेकर कुछ लोग वहां पहुंचे और पुन: पेड़ को काटने लगे. इसे देख युवा आक्रोशित हो गये एवं पुलिस से पूछताछ करने लगे. पुलिस ने कहा कि कॉलोनी के लोगों ने ही पेड़ काटने का आवेदन किया था. इसकी जानकारी वन अधिकारी को भी दी गई है. युवाओं ने पुलिस की बातों को न मानते हुए पेड़ कटाई पर रोक लगा दी. इस संदर्भ में वार्ड पार्षद अमिताभ बनर्जी ने कहा कि कॉलोनी के लोगों ने पेड़ हटाने का आवेदन किया था. दूसरी तरफ वन अधिकारी एवं एम कांति मंडल ने कहा कि पेड़ काटने की कोई जानकारी विभाग के पास नहीं मिली है. पुराना पेड़ काटना गैरकानूनी है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें