दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम 50 करोड़ रूपये खर्च कर शहर में विभिन्न जगहों पर हाई मास्क टावर, एलइडी लाइटें और सीसीटीवी कैमरा लगायेगा. जानकारी दुर्गापुर नगर निगम के एमआइसी(विद्युत) धर्मेंद्र यादव ने कहीं. उन्होंने बताया कि प्रथम फेस में शहर के सिटी सेंटर, वीरभानपुर, सागरभांगा, एसबीएसटीसी गैरेज, प्रांतिका, स्टील मार्केट, चंडीदास आदि जगहों पर हाईमास्क टावर लगाये जायेंगे.
इसके लिये निविदा जारी कर दी गयी है. इसके लिये डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र के शहरी व विकास मंत्रालय को विभिन्न इलाके में स्ट्रीट लाइट, विभिन्न चौराहा, मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना कर विभाग को भेजा गया है. नगर निगम के विभिन्न वार्डों में अठारह हजार एलइडी लाइटें लगाने की योजना है.
उन्होंने कहा निगम का बोर्ड गठित हुये आठ महीने हुये हैं. बावजूद इसके विकास कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक उनके विभाग ने दस से पंद्रह करोड़ रूपये का विकास कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में भी तेज गति से काम किया जा रहा है. पेयजल की समस्या का समाधान तो पहले ही बोरो चेयरमैन के पद पर रहते समय कर लिया था. 50 बेड के स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास मेयर ने कर दिया है. 2019 में इसका उद्घाटन हो जायेगा. इसके अलावा सड़क, स्ट्रीट लाईटें दुरूस्त की गयी. कुछ इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लगानी हैं, इसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा.