18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता माध्यमिक परीक्षार्थी का शव मिला बराकर नदी में

कुल्टी : सिमुलग्राम मस्जिदपाड़ा के निवासी मोहम्मद कामरान खान उर्फ शाहिल (16) का शव शुक्रवार को बराकर नदी के चिरकुंडा थाना इलाके में पाये जाने से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस के अनुसार सिमुलग्राम निवासी मोहम्मद तौहीद खान उर्फ रूस्तम के पुत्र मोहम्मद कामरान खान […]

कुल्टी : सिमुलग्राम मस्जिदपाड़ा के निवासी मोहम्मद कामरान खान उर्फ शाहिल (16) का शव शुक्रवार को बराकर नदी के चिरकुंडा थाना इलाके में पाये जाने से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस के अनुसार सिमुलग्राम निवासी मोहम्मद तौहीद खान उर्फ रूस्तम के पुत्र मोहम्मद कामरान खान उर्फ शाहिल (16) को उसकी मां शबाना खातून ने भारतीय स्टेट बैंक की कुल्टी शाखा से 26 अप्रैल की सुबह 10 बजे रूपये निकासी के लिए भेजा था. परन्तु कामरान शाम तक घर नहीं लौटा. मां तथा उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. कामरान के पिता इन्य प्रदेश में रोजगार करते हैं.

काफी तलाशी के बाद कोई सुराग नहींमिलने पर 27 अप्रैल को शबाना ने गुमशुदगी की शिकायत कुल्टी थाने में दर्ज करायी. देर शाम सूचना मिली कि बराकर नदी के चिरकुंडा थाना इलाके में 16 वर्षीय युवक का शव पाया गया है. मुहल्ले की लोग चिरकुंडा थाना पहुंचे और शव की पहचान की. चिरकुंडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद जिला अस्पताल भेज दिया.

शनिवार की शाम शव पोस्टमार्टम के बाद कुल्टी लाया गया. बाद में उसे सुपुद-ए-खाक किया गया. कामरान की मां शबाना खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. वह केंदवा उच्च विद्यालय से माध्यमिक का परीक्षार्थी था. मां का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को नगीं में फेंका गया है. उधर चिरकुंडा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें