Advertisement
मुस्लिमपाड़ा में डायरिया का प्रकोप
अंडाल : अंडाल प्रखंड के उखड़ा मुस्लिम पाड़ा में डायरिया फैलने से दर्जनों आक्रांत है. इनमें से छह पीड़ितों को इलाज के लिए खांद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. पांडेश्वर प्रखंड के नवग्राम मुस्लिमपाड़ा में भी डायरिया के मरीज मिले हैं. नवग्राम मुस्लिम पाड़ा निवासी कयुम शरीफ, शेख यूनुस एवं शाइमा बीवी […]
अंडाल : अंडाल प्रखंड के उखड़ा मुस्लिम पाड़ा में डायरिया फैलने से दर्जनों आक्रांत है. इनमें से छह पीड़ितों को इलाज के लिए खांद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. पांडेश्वर प्रखंड के नवग्राम मुस्लिमपाड़ा में भी डायरिया के मरीज मिले हैं. नवग्राम मुस्लिम पाड़ा निवासी कयुम शरीफ, शेख यूनुस एवं शाइमा बीवी आदि ने बताया कि रविवार की सुबह 10 ग्रामीण डायरिया से पीड़ित पाये गये.
इनका इलाज खान्द्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इन इलाकों में पिछले चार दिनों से े मेडिकल टीम रोजाना दौरा कर रही है और लोगों को स्वच्छ पानी एवं ओआरएस मिलाकर पीने की सलाह दे रही है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ ही दवा वितरण कर रही है ताकि डायरिया को फैलने से रोका जा सके.
नवग्राम निवासी शेख सिराज एवं अनारूल इस्लाम शरीफ ने बताया कि इलाके में पानी की बहुत समस्या है. ओसीपी खुलने के कारण भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चला गया है. पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. जल्द से जल्द स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने की जरूरत है नहीं तो डायरिया और भी फैल सकता है. छोटे-छोटे बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं. नवग्राम मुस्लिम पाड़ा में पीएचइडी की पाइप लाइन नहीं है.
खान्द्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक डॉ परितोष सोरेन ने कहा कि इन इलाकों में जो भी कुएं हैं उनका पानी ठीक नहीं है और दूषित पानी पीने के कारण ही डायरिया हुआ है. मेडिकल टीम अपना काम कर रही है और सभी को बारी बारी स्वच्छ पानी इस्तेमाल करने की हिदायत दे रही है.
स्थानीय विधायक जितेंद्र तिवारी एवं पांडेश्वर प्रखंड के वीडीओ कौशिक समादार ने नवग्राम इलाके का दौरा किया एवं इलाके में जल्द से जल्द स्वच्छ पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement