27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बी सरकार जौहरी’ का शोरूम आसनसोल में

आसनसोल. बांग्ला नववर्ष पर जीटी रोड स्थित आसनसोल घांटी क्लोथ स्टोर के निकट रविवार को ‘बी सरकार जौहरी’ के पश्चिम बर्दवान जिले के पहले स्वर्ण आभूषण शोरूम का उदघाटन किया गया. शोरूम में स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी. भुगतान के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्डो का विकल्प उपलब्ध है. शोरूम […]

आसनसोल. बांग्ला नववर्ष पर जीटी रोड स्थित आसनसोल घांटी क्लोथ स्टोर के निकट रविवार को ‘बी सरकार जौहरी’ के पश्चिम बर्दवान जिले के पहले स्वर्ण आभूषण शोरूम का उदघाटन किया गया. शोरूम में स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी. भुगतान के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्डो का विकल्प उपलब्ध है.
शोरूम प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता के बहुचर्चित एवं ऐतिहासिक स्वर्ण प्रतिष्ठित ‘बी सरकार जौहरी’ शोरूम का पश्चिम बंगाल में बऊबाजार, भवानीपुर, मेदिनीपुर, तमलुक, घाटाल, दुर्गापुर, श्रीरामपुर, सिउडी, रामपुरहाट, मालदा, कटवा, बागबागान व आसनसोल सहित कुल 13 शोरूम हैं. यहां हॉलमार्क सोना, हॉलमार्क चांदी, डायमंड ज्वैलरी, सर्टिफिकेटेड ग्रहरत्न, गिफ्ट भाउचर व मासिक किस्ती योजना के साथ ग्राहकों के लिए आकर्षक आभूषणों के संग्रह हैं. विवाह एवं लग्न को ध्यान में रखते हुए चार विशेष उत्कृष्ट पैकेजों के संग्रह हैं. जिनमें एक लाख के पैकेज में नेकलेस, चुडी, कान के टॉप्स, लेडिज रिंग, टिकली, जेंटस रिंग का संग्रह हैं. दो लाख के पैकेज में सीताहार, चौकार, कान के टाप्स, लेडिज रिंग, चुडा, जेंटस रिंग, तीन लाख के पैकेज में नेकलेस, कान के टाप्स, बाला, चुडा, शाखा, पोला, लेडिस रिंग, जेंटस चैन, जेंटस रिंग, चार लाख के पैकेज में सीताहार, नेकलेस, कान के टाप्स, टिकली, चुडा, बाला, शाखा, पोला, लेडिस रिंग, जेंटस रिंग, जेंटस चेन का संग्रह शामिल है.उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 14 मई तक शोरूम में आभूषणों की खरीद पर विशेष उदघाटन ऑफर दिये जायेंगे. प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को सोने का लॉकेट या चांदी का सिक्का उपहारस्वरूप प्रदान किया जायेगा. सबसे बडी बात दैनिक समाचार पत्नों में प्रकाशित दर में सबसे कम कीमत पर ब्रांडेड हॉलमार्क सोने के गहने आकर्षक दर के साथ खरीदे जा सकते हैं. प्रत्येक खरीद पर ग्राहक को एक मेंम्बरशिप कार्ड दिया जा रहा है जिसका उपयोग कंपनी के राज्य भर के किसी भी शोरूम में खरीदारी के दौरान मिल सकेगा. शोरूम में खरीदारी के लिए आये ग्राहकों ने कहा कि राज्य में इस ब्रांड के आभूषणों की काफी मांग है. आसनसोल में इसका शोरूम नहीं होने के कारण दुर्गापुर जाना पड़ता था. अब आसनोल में ही खरीदारी संभव हो पायेगी. उन्होंने कहा कि शोरूम में आधुनिक डिजाइन के आभूषण मनभावक है. साथ ही ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें