कुल्टी : मेयर जितेन्द्र तिवारी ने वार्ड 65 के विभिन्न इलाकों में नवनिर्मित सामुदायिक भवन तथा सामूहिक शौचालय का उद्घाटन सोमवार को किया. उनके साथ स्थानीय पार्षद अख्तर हुसैन भी थे. हसनपुरा इलाके में नौ लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन तथा सामूहिक शौचालय का उद्घाटन मेयर श्री तिवारी ने किया.
इसके पश्चात हसनपुरा इलाके में 4.75 लाख रूपये की लागत से बननेवाली नाली का शिलान्यास किया. उन्होंने रहीमपुरा मोहल्ला में पांच लाख रूपये से निर्मित होनेवाली सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहाकि राज्य सरकार विकास के कार्य में अग्रणी रही है. विकास के कारण ही राज्य में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार को जन विरोधी बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहाकि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय को विकास से कुछ लेना-देना नहीं है. वे समझते है कि सिर्फ गाना गाने तथा मनोरंजन करने से ही विकास हो जायेगा.