आसनसोल : भाजपा आसनसोल जिला की कार्यकारिणी बैठक मंगलवार को उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय की उपस्थिति में हुई. संचालन जिला महासचिव अपूर्व हाजरा ने किया. जिलाध्यक्ष लखन गोरूई, जिला पर्यवेक्षक सह राज्य सचिव विजय ओझा, भाजपा महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी,
राज्य महासचिव सांयनतनू बोस, जिला महासचिव सुब्रतो मिश्र, वरिष्ठ नेता एसएन लांबा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद मधुमिता चटर्जी, भाजयुमो के संतोष वर्मा, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनावों की तैयारी करने का निर्देश दिया गया. जिलाध्यक्ष श्री गोरूई ने कहा कि संगठन सदस्यों की संख्या बढ़ाने, कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी करने और प्रधानमंत्री के किये गये कार्यो को जनसाधारण पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में राज्य की जनता भाजपा को ही चुनेगी.
बंगाल में रैगिंग कर शासक दल ने जनता के बहुमत को दबाया है. परंतु अब सारे चुनावों में राज्य में भाजपा को सभी सीटों पर जीत मिलेगी. केंद्र के तीन साल के भाजपा सरकार पर अब तक एक भी दाग नहीं लगा है. जबकि विपक्ष घोटालों के आरोपों से घिरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि सांसद श्री सुप्रिय को राज्य में काम नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने आसनसोल संसदीय क्षेत्र के उन्नयन के लिए पानी, सड़क, ब्रिज, शिक्षा, चिकित्सा आदि के लिए कई करोड़ रूपये केंद्र से स्वीकृत कराये हैं. परंतु उनके किसी भी परियोजना को राज्य सरकार के स्तर से सहयोग नहीं मिल पा रहा है.