Advertisement
धनीराम, लक्ष्मी, सुणेन्दु, तृषा बनी विजेता
चित्तरंजन. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के खेलकूद संगठन द्वारा आयोजित आठवीं अखिल भारतीय रेल तीरंदाजी प्रतियोगिता स्थानीय इंडोर स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार को भी जारी रही. इसमें दस टीमें – े, पूर्व रेलवे , पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे , उत्तर पश्चिम रेलवे, नार्थ फ्रंटियर रेलवे, डीएमडब्ल्यू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, […]
चित्तरंजन. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के खेलकूद संगठन द्वारा आयोजित आठवीं अखिल भारतीय रेल तीरंदाजी प्रतियोगिता स्थानीय इंडोर स्टेडियम ग्राउंड में गुरुवार को भी जारी रही. इसमें दस टीमें – े, पूर्व रेलवे , पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे , उत्तर पश्चिम रेलवे, नार्थ फ्रंटियर रेलवे, डीएमडब्ल्यू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे तथा चिरेका की टीमें भाग लें रही है.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन में परिणाम इस प्रकार हैं
पुरूषों के रिकर्व मुकाबले में धनीराम बसुमतारी -प्रथम (पूर्वोत्तर रेलवे), अविनाश कुमार – द्वितीय (पूर्व मध्य रेल) तथा मंगल सिंह चाम्पिया- तृतीय (पूर्व रेल) रहे. महिलाओं के रिकर्व मुकाबले में लक्ष्मी रानी माझी- प्रथम (दक्षिण पूर्व मध्य रेल); बोम्बायला देवी – द्वितीय (पूर्व रेल) तथा मिस प्रीति -तृतीय (चित्तरंजन) रही.
पुरूषों के कम्पाउन्ड मुकाबले में सुणोन्दु रॉय- प्रथम (दक्षिण मध्य रेल); वाई चरण रेड्डी- द्वितीय (पूर्व रेल) तथा पल्टन हांसदा- तृतीय (दक्षिण पूर्व मध्य रेल) रहे. महिलाओं के कम्पाउन्ड मुकाबले में तृषा देव- प्रथम ( दक्षिण पूर्व रेल), श्रीमती परवीना- द्वितीय (पूर्व रेल) तथा गगनदीप कौर -तृतीय (डीएमडब्ल्यू) रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement