12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेंगे 80 नये शिशु केंद्र

आइसीडीएस एवं सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर डीएम ने की बैठक नये आइसीडीएस केंद्र खोलने एवं केंद्रों में शेड के निर्माण पर विचार-विमर्श आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में मंगलवार को आइसीडीएस एवं सामाजिक कल्याण से संबंधित मुददों पर बैठक हुयी. जिले में आइसीडीएस केंद्रों की संख्या […]

आइसीडीएस एवं सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर डीएम ने की बैठक

नये आइसीडीएस केंद्र खोलने एवं केंद्रों में शेड के निर्माण पर विचार-विमर्श
आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में मंगलवार को आइसीडीएस एवं सामाजिक कल्याण से संबंधित मुददों पर बैठक हुयी. जिले में आइसीडीएस केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने को लेकर नये आइसीडीएस केंद्र खोलने एवं केंद्र में शेड के निर्माण पर विचार विमर्श किया गया. जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को शिशु केंद्र में परिणत किये जाने की योजना है. जिले भर में कुल 80 शिशु केंद्र खोले जायेंगे.
जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि कुछ आइसीडीएस केंद्रों पर बच्चों को दिये जाने वाले खाने को लेकर शिकायतें मिली हैं. इन सबकी पुनरावृत्ति न हो, इसको लेकर बैठक में सख्त निर्देश दिये गये. कुछ केंद्रों पर बच्चों की संख्या कम होने पर भी वहां के सामान्य से अधिक बिल आने को लेकर संदेहास्पद स्थिति बनी हुयी है. इन सबकी निगरानी की जायेगी. जिले में नये आइसीडीएस केंद्र खोले जाने की योजना के तहत कुल 128 नये आइसीडीएस केंद्र खोले जायेंगे. सामाजिक कल्याण के तहत शिशु कल्याण कमेटियों का गठन किया जायेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में किशोरी शक्ति योजना लागू की जायेगी. इसके तहत राज्य सरकार के स्तर से भेजे गये दिशा निर्देशों के तहत जल्द ही काम आरंभ किया जायेगा.
एडीएम (जेनरल) प्रलय रायचौधरी, डीएसडब्लूओ एवं डीपीओ (आइसीडीएस) पश्चिम बर्दवान जिला परिमल दास,सीडीपीओ अप्रतिम सिन्हा, सीडीपीओ (दुर्गापुर) पापिया बिश्वास, सीडीपीओ (आसनसोल) शर्मिला भटटाचार्जी, सीडीपीओ (पांडेश्वर) जनार्दन मित्र, सीडीपीओ (जामुडिया) सनत बोस, सीडीपीओ (कांकसा) सुदीप सरकार, सीडीपीओ (रानीगंज) पार्थो मुखर्जी, सीडीपीओ (आसनसोल) अभिजीत घोष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें