Advertisement
पांच निर्माण को जेसीबी लगा किया ध्वस्त
रूपनारायणपुर : जिलाशासक शशांक सेठी के निर्देश पर सोमवार को सालानपुर प्रखण्ड के आचडा ग्राम पंचायत अंतर्गत पंचायत कार्यालय से करीब आचडा मौजा के जेएल नम्बर 56, प्लॉट नम्बर 1337 में 0.50 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया. रूपनारायनपुर सामडी मुख्य सड़क के किनारे आचडा पंचायत कार्यालय के पास 643 फुट […]
रूपनारायणपुर : जिलाशासक शशांक सेठी के निर्देश पर सोमवार को सालानपुर प्रखण्ड के आचडा ग्राम पंचायत अंतर्गत पंचायत कार्यालय से करीब आचडा मौजा के जेएल नम्बर 56, प्लॉट नम्बर 1337 में 0.50 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया. रूपनारायनपुर सामडी मुख्य सड़क के किनारे आचडा पंचायत कार्यालय के पास 643 फुट लंबा और औसत 22 फुट चौड़ी जमीन पर बने सारे निर्माण को दो जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया गया.
तीन मजिस्ट्रेट सोमनाथ दत्त, कौशिक मुखर्जी और सालानपुर के बीडीओ तपन नाथ की निगरानी में दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अतिक्र मण हटाया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय शंकर चटर्जी की निगरानी में पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. स्थानीय बीएलएंडएलआरओ कार्यालय के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement