17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधाननगर स्कॉबी स्ट्रीट में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

फांड़ी पुलिस ने मकान में की छापेमारी, चार महिलाएं हुईं गिरफ्तार सभी को पेश किया दुर्गापुर महकमा कोर्ट में, संचालक पकड़ से बाहर एक पुरुष और महिला ने खुद को पति-पत्नी बताकर िकराये पर िलया था मकान दुर्गापुर. शहर के पाश इलाका विधाननगर के स्कॉबी स्ट्रीट स्थित एक मकान में छापेमारी कर विधाननगर फांडी पुलिस […]

फांड़ी पुलिस ने मकान में की छापेमारी, चार महिलाएं हुईं गिरफ्तार

सभी को पेश किया दुर्गापुर महकमा कोर्ट में, संचालक पकड़ से बाहर

एक पुरुष और महिला ने खुद को पति-पत्नी बताकर िकराये पर िलया था मकान

दुर्गापुर. शहर के पाश इलाका विधाननगर के स्कॉबी स्ट्रीट स्थित एक मकान में छापेमारी कर विधाननगर फांडी पुलिस ने चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया तथा चार महिलाओं को गिरफ्तार किया. इन महिलाओं को शुक्र वार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया.पुलिस ने उनके रिमांड की मांग की है.

पुलिस के अनुसार स्कॉबी स्ट्रीट स्थित दो मंजिला मकान के मालिक इस्पात कारखाना के भी मालिक हैं तथा वे इस्पात कॉलोनी में रहते हैं. एक वर्ष पूर्व एक पुरुष और महिला ने खुद को पति-पत्नी बताकर उक्त मकान का एक हिस्से को किराए पर लिया था. पहली मंजिल में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. इस संबंध में इलाके के निवासियों ने मकान मालिक को आगाह भी किया था. निवासियों काआरोप है कि शाम होते ही कई कीमती गाड़ियां आकर खड़ी होती थी.

गुरुवार की देर शाम भी गाड़ियां वहां मौजूद थी, लेकिन पुलिस की छापेमारी की भनक मिलते ही वे वहां से भागने में कामयाब रहीं. पुलिस ने जब छापेमारी की, उस वक्त उस मकान में चार महिलाओं के साथ कुछ युवक भी थे, जो भागने में कामयाब रहे और महिलायें पकड़ी गई. इनमें रैकेट संचालिका रूमा दास, बेलतोडिया (बांकुड़ा) निवासी सोनाली मुखर्जी, पांडेश्वर डीवीसी की निवासी रीना दास और बेनाचिती गुरूद्वारा रोड की निवासी नेहा कौर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें