Advertisement
सचिव उठायेंगे लड़की की पढ़ाई का खर्च
संकल्प. जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी ने ली शपथ जामुड़िया : जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज की वर्ष 2017-2019 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जामुड़िया नंदी रोड स्थित नजरु ल शतवार्षिकी भवन में आयोजित हुआ. फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष […]
संकल्प. जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी कार्यकारिणी ने ली शपथ
जामुड़िया : जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज की वर्ष 2017-2019 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जामुड़िया नंदी रोड स्थित नजरु ल शतवार्षिकी भवन में आयोजित हुआ.
फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, सलाहकार प्रेम चंद गोयल, महासचिव सुब्रत दत्ता, मेयर परिषद सदस्य जल सप्लाइ पूर्णशशि राय, ऑल बंगाल सीमेंट मैन्युफैक्चर्स वेलफेयर एसोसिएसन के अध्यक्ष पवन कुमार गुटगुटिया, नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महेंद्र संघई, सचिव सचिन बालोदिया, सतपाल सिंह कीर, जामुडिया चेंबर के सदस्य, व्यवसायी आशीष बनर्जी, विश्वनाथ यादव, जोगेन्दर सिंह गांधी, शिव कुमार गुप्ता, जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल के शिक्षक रोहन रजाक, रामाशंकर केसरी, प्रदीप डोकानिया आदि उपस्थित थे.
सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सेना के जाबांजों एवं प्राकृतिक आपदाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व अध्यक्ष सुचित्न बनर्जी ने स्वागत किया. शपथ पाठ फॉस्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कराया. शपथ लेने वालों में अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव अजय कुमार खेतान, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंघानिया, कार्यकारिणी सदस्यों में शिवकुमार डोकानिया, बिष्णु बंसल, प्रदीप कुमार टिबरेवाल, मोहम्मद मोहन, संदीप खेतान, महेश सावडिया, महेश मेगीतिया, सांवरमल मेगीतिया, रवि मित्तल, अजय कुमार अग्रवाल बबलू आदि शालि थे.
श्री गोयल और श्री गुटगुटिया ने भी संबोधित किया और नव निर्वाचित कमिटी के सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आनेवाले समय मे जामुडिया चेंबर और नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा. अध्यक्ष श्री डोकानिया एवं सचिव श्री खेतान ने भरोसा दिलाया कि हमेशा की भांति वाणिज्य और व्यवसाय के प्रति कार्य करते रहेंगे और चेंबर के प्रति अपना समर्पण का भाव हमेशा बनाये रखेंगे. संचालन कृष्णा कुमार अग्रवाल ने किया तथा सचिव श्री खेतान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
एक लडकी की पढ़ाई का आजीवन खर्च उठाएंगे : खेतान
संबोधित करते हुए फॉसबेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष श्री खेतान ने व्यवसायियों की एकता पर बल दिया. जबकि मेयर परिषद सदस्य श्री राय ने कहा कि जामुड़िया चेंबर के निर्वाचन में सबकी निगाहें थी और चेंबर ने अतीत में व्यवसाय और वाणिज्य के साथ साथ सेवा मूलक भी बहुत कार्य किये हैं.
आगे भी ऐसे ही कार्य होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि चेंबर अगर किसी दो आदिवासी कन्या की पढ़ाई का खर्च उठाये तो बहुत खुशी होगी. उनके इस सुझाव पर सचिव श्री खेतान ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप बिहारीजी ऑटो सर्विस स्टेशन से एक आदिवासी गरीब लडकी की पूरी पढ़ाई का आजीवन खर्च उठाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement