Advertisement
राजमहल, कुनुस्तोड़िया में ‘सबका साथ, सबका विकास’ सम्मेलन
इसीएल के स्तर से क्रमश: 12, 15 को होगा आयोजन, कल्याण योजनाओं की जानकारी दोनों ही स्थलों पर कार्यक्र मों में पांच हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना आसनसोल : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र कर ‘सबका साथ-सबका विकास’ सम्मेलन 12 जून को गोड्डा (झारखंड) जिले में कंपनी के […]
इसीएल के स्तर से क्रमश: 12, 15 को होगा आयोजन, कल्याण योजनाओं की जानकारी
दोनों ही स्थलों पर कार्यक्र मों में पांच हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना
आसनसोल : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र कर ‘सबका साथ-सबका विकास’ सम्मेलन 12 जून को गोड्डा (झारखंड) जिले में कंपनी के राजमहल क्षेत्न के तहत पौडैयाहाट तथा 15 जून को कुनुस्तोडिया क्षेत्न के तहत प्रगति स्टेडियम में आयोजित करेगी. इसमें केन्द्र सरकार और कंपनी के स्तर से संचालित लोक कल्याण योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जायेगी.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पोडैयाहाट में सांसद विद्युत बरन महतो, सांसद निशिकांत दुबे, झारखंड के श्रम मंत्री राज पालिवार, विधायक अशोक कुमार, विधायक ताला मराण्डी, विधायक अमित मंडल तथा कुनुस्तोडिया में भाजपा के आसनसोल जिलाध्यक्ष तापस राय, केएससी (बीएमएस) के महासचिव धनंजय पांडेय, भाजपा नेता कर्नल दिप्तांशु चौधरी, कंपनी के निदेशक तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्र मों में स्थानीय लोककला का प्रदर्शन किया जायेगा.
कार्मिक निदेशक केएस पात्न ने कहा कि कंपनी न सिर्फ राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों के लिए कोयला खनन करती है, बल्कि विभिन्न क्रि याकलापों के जरिए निकटवर्ती ग्रामीण इलाकों का विकास भी करती है.
स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों के निर्माण व आर्थिक मदद, ग्रामीणों के लिए एंबुलेंस एवं अन्य स्वास्थ्य उपचार सुविधा, सड़क निर्माण, ग्रामीणों के लिए पेयजल की व्यवस्था, सौर ऊर्जा जैसे गैरपारंपरिक उर्जा स्त्नोतों से गावों में बिजली उपलब्ध कराना, बंद हो चुकी खुली खदानों में मछली पालन जैसी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों को कौशल विकास के ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण योजना संचालित होती है. पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मसलों पर भी कंपनी की ओर से कई पहल होती रही हैं. तीन हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर वृक्षारोपण किया गया है. गुंजन पार्क की तर्ज पर कई ईको पार्क विकसित करने की योजना है. हाल ही में कोयला सचिव सुशील कुमार ने झांझरा क्षेत्न में बने ईको पार्क का उद्घाटन किया था. मुगमा एवं सालानपुर क्षेत्नों में ईको पार्क स्थापना की योजना है.
दक्षिणोश्वर एवं बाबाधाम जैसे प्रख्यात मंदिरों एवं तीर्थस्थलों में चढ़े फूलों से जैविक खाद का निर्माण हो रहा है. कालीघाट एवं तारापीठ में भी जल्द ही ऐसे ही सुविधा शुरू होगी. नयी फुटबॉल अकादमी की स्थापना की गई है. इस अकादमी में स्थानीय बच्चों को फुटबॉल की विश्वस्तरीय ट्रेनिंग दी जायेगी, जिससे कंपनी के कमांड क्षेत्न के ग्रामीण बच्चों एवं युवाओं को भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने का अवसर प्राप्त हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement