Advertisement
स्कूटी को टक्कर मारी पिकअप वैन ने, मौत
डिसरगढ़ हुसैनिया मोड़ में हुई दुर्घटना में नर्स शंकरी सरकार का निधन सोदपुर गांव स्थित घर से जा रही थी ड्यूटी पर सांकतोड़िया अस्पताल सांकतोड़िया : सांकतोडिया फाडी अंतर्गत डिसरगढ हुसैनिया मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीया महिला शंकरी सरकार (55) की मौत हो गयी. वह ईसीएल के सांकतोडिया अस्पताल में […]
डिसरगढ़ हुसैनिया मोड़ में हुई दुर्घटना में नर्स शंकरी सरकार का निधन
सोदपुर गांव स्थित घर से जा रही थी ड्यूटी पर सांकतोड़िया अस्पताल
सांकतोड़िया : सांकतोडिया फाडी अंतर्गत डिसरगढ हुसैनिया मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीया महिला शंकरी सरकार (55) की मौत हो गयी. वह ईसीएल के सांकतोडिया अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार सोदपुर गांव निवासी शंकरी सरकार अपने घर से स्कूटी से सांकतोडिया अस्पताल ड्यूटी जा रही थी जैसे ही डिसरगढ हुसैनिया मोड़ पर पहुंची, पुरु लिया तरफ से आ रही पिकअप वैन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. शंकरी के पेट की आंत बाहर निकल आयी तथा सर फट गया. स्थानीय निवासियों ने तत्काल सांकतोडिया अस्पताल में दाखिल कराया. गंभीर हालत देखते हुए दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर सांकतोडिया अस्पताल के सभी डाक्टरों एवं नर्सों में शोक व्याप्त है.
सोदपुर गांव में भी मातम छा गया. नर्सों ने कहा कि शंकरी काफी मृदुभाषी थी. हमेशा रोगियों के साथ अच्छा वर्ताव करती थी. कभी किसी के साथ उलझती नहीं थी. इधर सांकतोडिया फांड़ी पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा करते हुए उसे धेमोमेन के पास पकड़ा. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. पुलिस वाहन को जब्त कर सांकतोडिया फांडी ले आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement