Advertisement
माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
बांकुड़ा : जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के प्रयास से जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित िकया गया. बांकुड़ा विद्या भवन प्रांगण में आयोिजत समारोह में डीपीएससी चेयरमैन िरंकू बांद्योपाध्याय, बांकुड़ा सदर एसडीओ असीम बाला, डीआई प्राइमरी एवं अन्य विशिस्टगण उपस्थित थे. चेयरमैन िरंकू बांद्योपाध्याय ने कहा िक 25 मेधावी बच्चों […]
बांकुड़ा : जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के प्रयास से जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित िकया गया. बांकुड़ा विद्या भवन प्रांगण में आयोिजत समारोह में डीपीएससी चेयरमैन िरंकू बांद्योपाध्याय, बांकुड़ा सदर एसडीओ असीम बाला, डीआई प्राइमरी एवं अन्य विशिस्टगण उपस्थित थे. चेयरमैन िरंकू बांद्योपाध्याय ने कहा िक 25 मेधावी बच्चों को सम्मानित िकया.
कलाकारों को िकया सम्मानित: बांकुड़ा. भारतीय संस्कृति चक्र नामक संस्था ने बांकुड़ा बंद विद्यालय में कार्यक्रम आयोिजत कर गायक अचिन्त चट्टोपाध्याय तथा कवि सुकान्ति राय को भारतीय संस्कृति चक्र से सम्मानित िकया. उद्घाटन नगरपािलका चेयरमैन महाप्रसाद सेनगुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर िकया. बृंदावन बराट ने कहा िक स्व. जयदेव बराट की स्मृति में कार्यक्रम आयोिजत िकया गया. जिले के दो सांस्कृितक कलाकारों को सम्मानित किया गया. नगरपािलका के वाइस चेयरमैन िदलीप अग्रवाल, पार्षद रेखा दास रजक, अध्यक्ष डॉ िजतेंद्रनाथ बनर्जी आिद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement