27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतना केंद्र पर गायत्री जयंती मनी धूमधाम से

चेतना केंद्र पर गायत्री जयंती मनी धूमधाम से मंत्र जाप से हुई शुरुआत, पूरे दिन चलता रहा धार्मिक अनुष्ठान रचनात्मक आंदोलनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का लिया संकल्प दुर्गापुर. गायत्री परिवार ट्रस्ट (दुर्गापुर) ने अखिल विश्व गायत्नी परिवार के तत्वावधान में गायत्नी जयंती पर विभिन्न कार्यक्र मों का आयोजन किया. विश्व भर में समाज निर्माण […]

चेतना केंद्र पर गायत्री जयंती मनी धूमधाम से
मंत्र जाप से हुई शुरुआत, पूरे दिन चलता रहा धार्मिक अनुष्ठान
रचनात्मक आंदोलनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का लिया संकल्प
दुर्गापुर. गायत्री परिवार ट्रस्ट (दुर्गापुर) ने अखिल विश्व गायत्नी परिवार के तत्वावधान में गायत्नी जयंती पर विभिन्न कार्यक्र मों का आयोजन किया.
विश्व भर में समाज निर्माण का बिगुल बजाने वाले युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की 27वीं पुण्यतिथि (गायत्री जयंती पर्व) मनाने आये सैकड़ों परिवारों ने गायत्नी परिवार के रचनात्मक आंदोलनों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लिया. प्रात: गायत्नी मंत्न जप से कार्यक्र म प्रारम्भ हुआ. इसके बाद हवन का आयोजन किया गया. संध्या, दीप यज्ञ के दौरान सुंदर ओम तथा स्वस्तिक की आकृति बनाई गयी. वक्ताओ ने कहा कि हिंदू धर्म में मां गायत्नी को वेदमाता कहा गया है अर्थात सभी वेदों की उत्पत्ति इन्हीं से हुई है. गायत्नी को भारतीय संस्कृति की जननी भी कहा जाता है.
इन्हें पंचमुखी माना गया है. जिसका अर्थ है यह संपूर्ण ब्रह्माण्ड जल, वायु, पृथ्वी, तेज और आकाश के पांच तत्वों से बना है. संसार में जितने भी प्राणी हैं, उनका शरीर भी इन्हीं पांच तत्वों से बना है. इस पृथ्वी पर प्रत्येक जीव के भीतर गायत्नी प्राण-शक्ति के रूप में विद्यमान है. यही कारण है गायत्नी को सभी शक्तियों का आधार माना गया है. इसीलिए भारतीय संस्कृति में आस्था रखने वाले हर प्राणी को प्रतिदिन गायत्नी उपासना अवश्य करनी चाहिए. संचालन पारसनाथ ठाकुर ने किया.
एसएन राय, श्यामजी शर्मा, केडी तिवारी, एसके श्रीवास्तव, शारदा सिन्हा, ज्ञानेश्वर प्रसाद, तारापद मण्डल, जापान पासवान, एसके डे, बिप्लव घोषाल, सीताराम, मुन्ना बर्णवाल, अभिमन्यु बर्णवाल, अंकुर श्रीवास्तव, सरोजनी चौधरी, गीता प्रसाद, शिखा श्रीवास्तव, सुमित्ना देवी, शारदा सिन्हा, सावित्नी देवी, रीना बर्णवाल, शशिकला, रंजी देवी, देबी राय, बीना गुप्ता, वरना मण्डल, पापिया घोषाल, शकुंतला बर्णवाल, पूजा गुप्ता, उमा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें