10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता ने पत्नी का सिर काटा

मालदा. जमाइ षष्ठी के दिन ही धारदार हथियार से पत्नी का सिर काटने का आरोप कांग्रेस नेता पर लगा है. यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत विनोदपुर ग्राम पंचायत के साटोरी गांव में घटी है. स्थानीय कांग्रेस नेता तथा पूर्व पंचायत प्रधान सुधीर सरकार पर पत्नी की हत्या करने के बाद खून से सने चॉपर […]

मालदा. जमाइ षष्ठी के दिन ही धारदार हथियार से पत्नी का सिर काटने का आरोप कांग्रेस नेता पर लगा है. यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत विनोदपुर ग्राम पंचायत के साटोरी गांव में घटी है. स्थानीय कांग्रेस नेता तथा पूर्व पंचायत प्रधान सुधीर सरकार पर पत्नी की हत्या करने के बाद खून से सने चॉपर से इलाके में तांडव मचाने का आरोप है. ग्रामवासियों के खदेड़ने पर वह इलाके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही इंगलिश बाजार थाने की पुलिस विशाल पुलिस वाहिनी के साथ घटना स्थल पर पहुंची. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

पुलिस ने मृत महिला की पहचान धीरोबाला सरकार(57) के रुप में की है. वह पेशे से आइसीडीएस कर्मचारी थी. आरोपी पति सुधीर सरकार पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान है. वर्तमान में वह इलाके के एक प्रभावशाली कांग्रेस नेता के रुप में जाना जाता हैं. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी सुधीर सरकार का गांव के ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर पति -पत्नी के बीच विवाद था. बुधवार की सुबह उसी अवैध संबंध को लेकर सुधीर सरकार व धीरोबाला सरकार के बीच झगड़ा शुरु हुआ. विवाद काफी बढ़ने पर सुधीर सरकार ने चॉपर से धीरोबाला का सर काट कर उसकी हत्या कर दी. पूरे परिवार के सामने इस तरह पत्नी की हत्या करते देखकर लोग हैरान रह गये. परिवार के सदस्यों के चिल्लाने व रोने-धोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी. तभी चॉपर का भय दिखाते हुए आरोपी इलाके से फरार हो गया.

इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों की दो बेटियां व एक बेटा है. बेटा काम के सिलिसिले में दिल्ली में रहता है. बड़ी बेटी का विवाह पड़ोस के गांव में हो चुका है. घटना के समय पूत्र वधू शोभा व छोटी बेटी रुमा सरकार थी. उन दोनों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस की एक महिला के साथ सुधीर सरकार का अवैध संबंध था. पिछले कुछ दिनों से धीरोबाला ने विरोध करना शुरु किया था. छोटी बेटी ने पुलिस को बताया कि आइसीडीएस में कार्यरत होने की वजह से हाल ही में उसकी मां ने एक नया मोबाइल खरीदा था. आज सुबह उसी मोबाइल को लेकर विवाद शुरु हुआ जिसके बाद धीरोबाला ने पति के अवैध संबंध की बात कही. उसी समय सुधीर सरकार ने चॉपर से उसका सिर काट दिया.
थाना प्रभारी पुर्णेंदु कुंडू ने बताया कि मृत महिला के भाई अजित सरकार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी सुधीर सरकार इलाके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें