Advertisement
दुष्कर्म के दो मामलों में दो फरार आरोपी गिरफ्तार
कांथी के मारिशदा व तमलुक थाना इलाके की घटनाएं हल्दिया : दुष्कर्म के दो पृथक मामलों में कांथी के मारिशदा व तमलुक थाना इलाके से पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2014 के 18 मई को मारिशदा के दुरमुठ में एक गृहिणी का अपहरण स्थानीय बेतालिया गांव के रहनेवाला शेख इमरान […]
कांथी के मारिशदा व तमलुक थाना इलाके की घटनाएं
हल्दिया : दुष्कर्म के दो पृथक मामलों में कांथी के मारिशदा व तमलुक थाना इलाके से पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2014 के 18 मई को मारिशदा के दुरमुठ में एक गृहिणी का अपहरण स्थानीय बेतालिया गांव के रहनेवाला शेख इमरान ने किया था.
गृहिणी को हावड़ा, कोलकाता, दीघा, मंदारमनि के विभिन्न होटलों में रख कर उसके साथ दो महीने तक दुष्कर्म करता रहा. किसी तरह गृहिणी भाग कर मारिशदा थाने पहुंची व इसकी शिकायत दर्ज करायी. तभी से इमरान फरार था. सोमवार तड़के उसके लौटने की खबर पाकर पुलिस ने धावा बोला और उसे गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने पर जमानत याचिका को खारिज कर उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.
इधर, तमलुक के शहीद मातंगिनी ब्लॉक इलाके में एक स्कूली छात्रा के साथ 12 अप्रैल को दुष्कर्म किये जाने की शिकायत थाने में पीड़ित के परिजनों ने दर्ज करायी थी. तभी से आरोपी नूर जमाल साहा (20) फरार था. बीती रात मेचेदा से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोमवार को अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement