17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को जबरन शराब पिला दुष्कर्म का प्रयास

मालदा. इलाके में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करनेवाली एक 40 वर्षीय गृहवधू घृणित हिंसा का शिकार हुई. बदला लेने के लिए उसे उसके बेटे के सामने ही जबरन शराब पिलायी गयी और उसके साथ बलात्कार की कोशिश की गयी. मां को बचाने की कोशिश में बेटा भी घायल हो गया. शुक्रवार सुबह करीब […]

मालदा. इलाके में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करनेवाली एक 40 वर्षीय गृहवधू घृणित हिंसा का शिकार हुई. बदला लेने के लिए उसे उसके बेटे के सामने ही जबरन शराब पिलायी गयी और उसके साथ बलात्कार की कोशिश की गयी. मां को बचाने की कोशिश में बेटा भी घायल हो गया. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाने की नरहट्टा ग्राम पंचायत के आनंदीपुर गांव में घटी. घायल महिला और उसके बेटे आसिफ शेख (17) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय बदमाशों इजराइल शेख, अली समेत पांच लोगों के खिलाफ इंगलिशबजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घायल महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से घर के सामने ही आरोपी अवैध शराब का अड्डा चला रहे थे. मैंने इसका विरोध किया था. उस समय ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी भाग गये थे. मेरा बेटा एक स्थानीय आम बागान में रखवाली का काम करता है. सुबह मैं बेटे को टिफिन पहुंचाने जा रही थी. तभी रास्ते में आरोपियों ने मुझे रोक लिया. उन्होंने मुझे जबरन शराब पिलायी और बलात्कार की कोशिश की. मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरा बेटा भागकर पहुंचा. आरोपियों ने बेटे को भी लाठी-डंडे से मारा. मुझे भी मारा-पीटा. तभी अन्य आम बागानों के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपी भाग गये.

इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें