10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंग रेप के बाद हत्या मामले में चार हिरासत में

मालदा. शामसी में 10 वर्षीया बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या करने की घटना में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनके नाम पप्पू हरिजन, मंगल प्रसाद, जयदेव दास व सुभाष हरिजन हैं. चारों युवक रतुआ थाना के शामसी रतनपुर इलाके के रहनेवाले हैं. पुलिस इस मामले में और भी कई लोगों […]

मालदा. शामसी में 10 वर्षीया बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या करने की घटना में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनके नाम पप्पू हरिजन, मंगल प्रसाद, जयदेव दास व सुभाष हरिजन हैं. चारों युवक रतुआ थाना के शामसी रतनपुर इलाके के रहनेवाले हैं. पुलिस इस मामले में और भी कई लोगों को तलाश रही है. इस मामले को लेकर पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार सुबह 11 बजे इस मामले की जांच करने पुलिस अधीक्षक अरनब घोष मौके पर पहुंचे. उनके साथ रतुआ थाना के ओसी हराधन देव, सीआइ पल्लव मल्लिक सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. जहां से मृतका के शव को बरामद किया गया था, उस इलाके का जायजा पुलिस अधिकारियों ने लिया. पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआइ पल्लव मल्लिक को दी गयी है. दिल्ली में निर्भया कांड के बाद बने नये कानून पोस्को एक्ट के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि गैंग रेप के बाद ही 10 वर्षीय बच्ची की हत्या की गयी है.

क्या है घटना
शुक्रवार को एक क्लब द्वारा बनाये जा रहे मार्केट कंप्लेक्स से 10 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ था. शनिवार को मार्केट कंप्लेक्स की जांच में पाया गया कि सीढ़ी पर मृतका के खून के निशान हैं. बच्ची के फटे कपड़े भी पास से ही बरामद किये गये हैं. पुलिस का कहना है कि गैंग रेप के बाद ही बच्ची की हत्या की गयी है. इधर, मार्केट कंप्लेक्स के निर्माण करानेवाले क्लब के कोषाध्यक्ष शोभन कुमार दास का कहना है कि कुछ बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. क्लब के किसी भी सदस्य का इससे कोई लेना-देना नहीं है. रात 10 बजे तक बदमाश यहां अड्डा जमाते हैं. संभवत: उन्हीं लोगों ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है. उन्होंने भी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग पुलिस से की है. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य पुलिस को सभी प्रकार का सहयोग करेंगे. स्थानीय एक व्यवसायी खुदीराम साहा का कहना है कि देर रात तक इस मार्केट कंप्लेक्स में बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है. जुए और शराब का अड्डा लगता है.

मृतका की मां पहले से ही जेल में : इस बीच, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की मां गांजा तस्करी के आरोप में पहले से ही मालदा जेल में बंद है. उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और अन्यत्र चला गया. मृतका अपने दादा खुदीराम हरिजन के घर ही रहती थी. खुदीराम बाजार समिति में स्वीपर का काम करता है. मृतका मंगलवार से लापता थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की पाश्विक घटना इलाके में इससे पहले कभी नहीं घटी है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अरनब घोष का कहना है कि प्राथमिक जांच के बाद यह गैंग रेप तथा हत्या का मामला है. दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो जायेगा. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें