Advertisement
ग्रामीणों की पिटाई से हत्यारोपी पति की मौत
पत्नी को जलाकर मारने का था आरोप शराब के नशे में पत्नी को प्रताड़ित करता था कोलकाता़ : पत्नी को जला कर मारने के आरोप में ग्रामीणों ने उसके पति निमाई मंडल को बुरी तरह पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल निमाई को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां […]
पत्नी को जलाकर मारने का था आरोप
शराब के नशे में पत्नी को प्रताड़ित करता था
कोलकाता़ : पत्नी को जला कर मारने के आरोप में ग्रामीणों ने उसके पति निमाई मंडल को बुरी तरह पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल निमाई को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
यह घटना शुक्रवार रात उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना क्षेत्र के मोगराखाली के कहारपाड़ा इलाके में घटी. वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से जली अवस्था में उसकी पत्नी अर्चना मंडल (35) को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार रात को ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का पति निमाई मंडल अपनी पत्नी अर्चना के साथ ससुराल में ही रहता था.आरोप है कि वह आये दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ़ इसी बीच निमाई नेे गुस्से में अाकर अपनी पत्नी अर्चना के शरीर पर किरासन तेल छिड़कर आग लगा दी जिसमें वह गंभीर रूप से जल गयी़ उसे तत्काल अशोकनगर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement