Advertisement
ब्लैकमेलिंग से परेशान कॉलेज छात्रा ने दी जान
मालदा. सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी आरोपी पूर्व प्रेमी पंकज सरकार फरार मालदा. पूर्व प्रेमी की धमकी और ब्लैकमेलिंग से डरकर एक कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बुधवार रात यह घटना गाजोल थाने के करलाभिटा गांव के सबुजपल्ली इलाके में घटी. रात में ही पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर लिया. […]
मालदा. सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी
आरोपी पूर्व प्रेमी पंकज सरकार फरार
मालदा. पूर्व प्रेमी की धमकी और ब्लैकमेलिंग से डरकर एक कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बुधवार रात यह घटना गाजोल थाने के करलाभिटा गांव के सबुजपल्ली इलाके में घटी. रात में ही पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर लिया. मृतका के पिता बबलू बसाक ने छात्रा के पूर्व प्रेमी पंकज सरकार पर आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग की शिकायत गाजोल थाने में दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत छात्रा का नाम पुतुल बसाक (22) है. वह गाजोल कॉलेज के कला विभाग में तृतीय वर्ष की छात्रा थी. व्यवसायी परिवार की इकलौती बेटी के आत्महत्या कर लेने से इलाके के लोग स्तब्ध हैं. बताया जाता है कि पंकज छात्रा के साथ अपने संबंध से जुड़ी कुछ निजी बातें सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी दे रहा था.
मृत छात्रा के पिता बबलू बसाक ने बताया कि दो साल पहले उनकी बेटी का एक स्थानीय युवक पंकज सरकार से प्रेम संबंध टूट गया था. क्योंकि उस युवक ने एक लड़की से चुपचाप शादी कर ली थी. अभी बेटी के विवाह के लिए एक लड़का देखा गया था. शुक्रवार को रिश्ता पक्का किया जाना था. लेकिन यह होने से पहले पंकज बार-बार फोन करके मेरी बेटी को तंग कर रहा था. किसी गोपनीय विषय को लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. दूसरी जगह शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. गुरुवार रात को बेटी ने अपने सोने के कमरे में फांसी लगा ली. आधी रात को बाथरूम जाते समय कमरे का दरवाजा खुला देख संदेह हुआ. जब मैं बेटी के कमरे मे गया, तो उसका शरीर सीलिंग से एक ओढ़नी के फंदे से लटका हुआ था.
मृतका के भाई बापी बसाक ने बताया, मेरी बड़ी बहन की शादी तय हुई थी. पंकज इसमें बाधा डाल रहा था. वह फोन करके तरह-तरह से मेरी बहन को ब्लैकमेल करता था. बहन यह सब बरदाश्त नहीं कर पायी और उसने आत्महत्या कर ली.
स्थानीय लोगों और गाजोल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि लड़की पढ़ने-लिखने में अच्छी थी. बीते साल भारत नृत्य एकेडमी में वह जिले में अव्वल आयी थी. उसने गाने-बजाने और ब्यूटीशियन का कोर्स भी किया हुआ था. उसके आत्महत्या कर लेने से सभी स्तब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement