Advertisement
छापेमारी में घर के शौचालय से 100 जिंदा बम बरामद
मालदा. एक सूचना के आधार पर छापामारी कर वैष्णवनगर थाना पुलिस ने हादीनगर गांव से सौ से अधिक जिंदा बम बरामद किये. इस घटना के संबंध फणि मंडल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात हादीनगर गांव के फणि मंडल के घर में छापा मारा गया. […]
मालदा. एक सूचना के आधार पर छापामारी कर वैष्णवनगर थाना पुलिस ने हादीनगर गांव से सौ से अधिक जिंदा बम बरामद किये. इस घटना के संबंध फणि मंडल नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात हादीनगर गांव के फणि मंडल के घर में छापा मारा गया. उसके घर के शौचालय में सात बैगों में बम रखे मिले. रातभर पुलिस ने घर को घेरकर रखा. मंगलवार की सुबह बम निरोधक दस्ते के कर्मी पहुंचे और बम को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस ने बताया कि बरामद बमों में से करीब 80 बम काफी शक्तिशाली थे. फणि मंडल की घर की तलाशी में बड़ी मात्रा में पोस्ते (अफीम का फल) का छिलका भी बरामद किया गया. यह मात्रा कितनी है, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. घटना के बाद गांव के सभी घरों से पुरुष भाग गये. हालांकि पुलिस ने घर मालिक फणि मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
फणि मंडल शोभापुर-पारदेवनापुर ग्राम पंचायत का कांग्रेस का पूर्व पंचायत सदस्य रहा है, लेकिन उसके घर से भाजपा नेताओं की तसवीरें और पार्टी का झंडा मिला है.
पुलिस अनुमान लगा रही है कि वह अभी भाजपा से जुड़ा हुआ है. क्या आगामी पंचायत चुनाव के लिए उसने बम जमा किये थे, यह जानने की कोशिश पुलिस कर रही है. पुलिस को यह भी शक है कि फणि अफीम की अवैध खेती से भी जुड़ा हुआ है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यह पूरी कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement