यह घटना ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के अधीन नित्यानंदपुर गांव की है. कॉलेज छात्रा के गायब होने की शिकायत मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लापता छात्र का नाम देवी मंडल (18) है. वह गौड़ कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. 11 जनवरी को वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी.
12 जनवरी को उसके गायब होने की शिकायत ओल्ड मालदा थाने में दर्ज करायी गई. पिता भानू मंडल मजदूरी का काम करता है. बेटी के लापता होने से मां मिनती मंडल काफी परेशान है. एकलौता संतान को ढूंढ़ निकालने के लिए मां पिछले दो महीने से थाने का चक्कर काट रही है. मिनती मंडल का आरोप है कि 11 तारीख को बेटी के लापता होने के बाद उसकी काफी तलाश की गई. किसी के साथ उसका मिलना जुलना भी नहीं था. 12 जनवरी को उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी. करीब दो महीने होने को है, उनकी बेटी का कोई अता-पता नहीं है. वह जब भी थाने जाती हैं, पुलिस अधिकारी उन्हें टरका देते हैं. आखिरकार बाध्य होकर वह पुलिस अधीक्षक से शिकात करने पहुंची है. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि बेटी किसी महिला तस्कर गिरोह का न शिकार हो गई हो. वह पुलिस से पूरे मामले की जांच कर बेटी को ढूंढ़ निकालने की मांग की है.