21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी मात्रा में नष्ट किये गये विस्फोटक

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी के देवक में अवैध पटाखे कारखाने में हुए विस्फोट की घटना के बाद हरकत में आयी बैरकपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने रविवार को विभिन्न इलाके में अवैध पटाखे के कारखानों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस के मुताबिक मामुदपुर ग्राम पंचायत के देवक और हरिशपुर समेत कई अंचल […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी के देवक में अवैध पटाखे कारखाने में हुए विस्फोट की घटना के बाद हरकत में आयी बैरकपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने रविवार को विभिन्न इलाके में अवैध पटाखे के कारखानों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस के मुताबिक मामुदपुर ग्राम पंचायत के देवक और हरिशपुर समेत कई अंचल में अवैध पटाखे कारखानों में चलाया गया.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की एक विशेष टीम के साथ दमकल व बम डिस्पोजल स्क्वॉड के अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस ने बड़े पैमाने पर पटाखे बनाने का मसाला, सामान और विस्फोटक जब्त किये.
पुलिस का कहना है कि लगभग एक हजार से अधिक परिवार पटाखे बनाने के कारोबार से जुड़े हैं. अवैध पटाखे कारखानों के खिलाफ अभियान चलाने के साथ ही वैकल्पिक जीविका को लेकर भी पुलिस काउंसेलिंग कर रही है. लोगों में लिफलेट बांटकर जागरूकता फैलायी जा रही है. जब्त पटाखे को पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
विस्फोटक ले जाते दो लोग पकड़े गये
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत रामचंद्रपुर इलाके में रविवार देर शाम अवैध पटाखे की फैक्टरी से बड़े पैमाने पर बारूद समेत कई सामान दूसरी जगहों पर तस्करी के लिए ले जाते समय दो लोगों को पकड़ा गया.
स्थानीय इलाके के लोगों ने दो लोगों को पकड़ कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक देर शाम पटाखे की फैक्टरी से बारूद, विस्फोटक समेत कई सामान लेकर तीन लोग जा रहे थे. इलाके के लोगों को संदेह हुआ. लोगों ने रोक कर पुलिस को खबर दी. मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया. दो लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इधर बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्र ने बताया कि तृणमूल और पुलिस प्रशासन की मिली भगत से इलाके में बम की फैक्टरी चल रही है. अब मामला सामने आने के बाद कुछ लोग चोरी छिपे इन बारूद और विस्फोटक को दूसरे जगहों पर स्थानांतरित कर रहे हैं. इधर इस संबंध में नैहाटी थाना प्रभारी से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें