आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गत आमरासोता गांव में विवाहिता कल्पना बाउरी से दहेज की मांग को लेकर उसपर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने तथा मांग की रकम पूरी न करने पर उसे जलाकर मार डालने के आरोप में बीरभूम निवासी सह मृतका के भाई अजय बाउरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति उज्ज्वल बाउरी तथा ससुर लखन बाउरी को गिरफ्तार किया.
उन्हें शुक्रवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. पुलिस जांच अधिकारी ने उक्त मामले पर रिकंस्ट्रक्शन ऑफ क्राइम कराने के लिए पति उज्ज्वल बाउरी की पांच दिनों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की. सीजेएम ने उसकी पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया तथा दूसरे आरोपी लखन बाउरी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिकायत के अनुसार तीन वर्ष पहले शिकायतकर्ता की बहन कल्पना की शादी उज्ज्वल के साथ हुई थी.
पिछले कुछ दिनों से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर कल्पना पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार कर रहे थे. बीते चार जून को ससुराल वालों ने उसके शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जला दिया जिससे वह पूरी तरह झुलस गई. उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीते पांच जून को अस्पताल में उसकी मौत हो गई.