पांच लाख रुपये के जाली नोट जब्त, सभी नोट दो हजार व पांच सौ रुपये के
बऊबाजार इलाके में एक दुकान में खरीदारी के दौरान हुआ गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है युवक
कोलकाता : बिहार से जाली नोट की सप्लाई करने कोलकाता आये एक युवक को लालबाजार के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मध्य कोलकाता के बऊबाजार इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनोद कुमार यादव (34) है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर में सरइया थाना क्षेत्र स्थित रघवा छपरा गांव के बसंतपुरपट्टी का रहनेवाला है.
उसके पास से पांच लाख रुपये के नकली नोट मिले हैं. सभी नोट दो हजार व 500 रुपये के हैं. डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को उन्हें खबर मिली था कि बऊबाजार इलाके में बिप्लवी अनुकूल चंद्र स्ट्रीट में एक युवक दुकान से जाली नोट देकर खरीदारी कर रहा है.
शक के आधार पर दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया. इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम वहां पहुंची. युवक की तलाशी लेने पर उसके बैग से कुल पांच लाख रुपये के जाली नोट मिले. वह बिहार से कोलकाता में एक व्यक्ति को जाली नोट की सप्लाई करने आया था, लेकिन वह जिसे ये रुपये देनेवाला था, वह पुलिस के हाथ नहीं आ सका है. पुलिस उसे तलाश रही है.
प्राथमिक पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी नेपाल के रास्ते बिहार में जाली नोट लाता था. वहां सक्रिय अन्य तस्करों की मदद से आसपास के राज्यों में जाली नोटों की सप्लाई करता था.