Advertisement
मां व ससुर के बीच अवैध संबंध में पिसी गृहवधू
मालदा : गृहवधू की मां व ससुर के बीच अवैध संबंध. इसका खामियाजा गृहवधू को भुगतना पड़ता था. सास और पति उसके साथ रोज गालीगलौज, मारपीट करते थे. आखिरकार परेशान होकर उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने एक पेड़ से उसे लटकता पाया. मजीस्ट्रेट स्तर पर छानबीन के बाद […]
मालदा : गृहवधू की मां व ससुर के बीच अवैध संबंध. इसका खामियाजा गृहवधू को भुगतना पड़ता था. सास और पति उसके साथ रोज गालीगलौज, मारपीट करते थे. आखिरकार परेशान होकर उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने एक पेड़ से उसे लटकता पाया. मजीस्ट्रेट स्तर पर छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना ओल्ड मालदा थाना के महीषबाथानी ग्राम पंचायत के बदनपुर गांव में घटी है.
मृतका संतरा बीबी (20) का घर ओल्ड मालदा के बदनपुर गांव में है. उसके पिता साजिरुल शेख अरब में मजदूरी करता है. तीन साल पहले पुकुरिया थाना के सातमारा गांव के युवक साहीन शेख के साथ उसकी शादी हुई. साहीन व संतरा के डेर साल के एक बेटा है. मृतका की मां व ससुर के बीच अवैध संबंध को लेकर कई बार गांव में सालिसी सभा भी हुई, लेकिन मामला चलता रहा.
इसे लेकर संतरा बीबी की सास व पति उसे गालीगलौज व मारपीट करते थे. सोमवार रात को संतरा बीबी के पति व सास ने उससे उसका बेटा छीन लिया. उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद मंगलवार सुबह बदनपुर गांव के पास एक आम बागान में संतरा बीबी का लटकता शव देखा गया. ओल्ड मालदा बीडीओ नरोत्तम विश्वास की उपस्थिति में शव के मजीस्ट्रेट स्तर पर जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटना में संतरा के नाना दुलाल शेख ने नतनी के ससुर ताफिजुल शेख, मां एनारा बीबी, पति साहीन शेख व सास मर्जीना बीबी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement