Advertisement
150 रुपये के लिए कर दी पड़ोसी की हत्या
जयगांव : सिर्फ 150 रुपए के लिए जयगांव थाना अंतर्गत दलसिंहपाड़ा चाय बागान के माझी लाइन इलाके एक व्यक्ति की हत्या हो गयी. चोरी-छिपे साइकिल बेचने को लेकर पड़ोसी ने हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी इलाके से फरारा है. मंगलवार को इलाकावासी मिलन ग्वाला ने पड़ोसी ब्रीजु राजगोर का […]
जयगांव : सिर्फ 150 रुपए के लिए जयगांव थाना अंतर्गत दलसिंहपाड़ा चाय बागान के माझी लाइन इलाके एक व्यक्ति की हत्या हो गयी. चोरी-छिपे साइकिल बेचने को लेकर पड़ोसी ने हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी इलाके से फरारा है. मंगलवार को इलाकावासी मिलन ग्वाला ने पड़ोसी ब्रीजु राजगोर का साइकिल उसे बिना बताये 150 रुपए में बेच दिया. इससे गुस्साए ब्रीजु ने गमछा में पत्थर बांधकर मिलन ग्वाला कि सिर पर व शरीर के कई स्थानों पर प्रहार किया.
मिलन ग्वाला की पत्नी उखामुनी ग्वाला ने बताया कि वह बागान में काम करने गयी थी. शाम को घर लौटने देखा कि उसका पति खून से लथपथ हालत में पड़ा है. उसने ब्रीजु से कहा कि उसके पति का इलाज कराये. फिर ब्रीजु थोड़ा-बहुत बैंडेज कराकर ले आया. पूरी रात तक मिलन दर्द से छटपटाता रहा. सुबह उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर जयगांव थाना पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार भेजा गया है. इधर आरोपी ब्रीजु राजगोर फरार है. सूत्रों से पता चला है कि वह भूटान के पशाखा में जाकर छिपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement