Meerut Murder : साहिल शुक्ला ने मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत के पैसे का इस्तेमाल जुआ खेलने में किया. पुलिस विभाग के सूत्रों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने यह खबर प्रकाशित की है. सूत्रों ने बताया कि साहिल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था. जीत की रकम का इस्तेमाल खुद और सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी पर करता था. सूत्रों के अनुसार, साहिल ने सट्टेबाजों के माध्यम से पैसे कमाए. इन्हीं पैसों से वह मुस्कान के साथ ऋषिकेश और देहरादून के टूर पर गया. साहिल के पड़ोसियों ने यह भी दावा किया कि उसके पास कोई नौकरी नहीं थी. वह अपनी लाइफ–स्टाइल हाई रखने के लिए जुए की कमाई पर बहुत अधिक निर्भर था.
आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाता था साहिल
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौरभ भी मुस्कान को हर महीने उसके और उसकी बेटी के लिए करीब 1 लाख रुपये भेजता था. जब भी ये पैसे मुस्कान के खाते में ट्रांसफर होते, तो वह साहिल को बता देती. फिर इस पैसे का इस्तेमाल वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने में करता था. पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि साहिल सालों से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहा था. गिरफ्तारी से पहले वह आने वाले सीजन पर और भी पैसे लगाने की तैयारी कर रहा था.
सौरभ अक्सर मुस्कान को उसके खर्च के लिए पैसे भेजता था
पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा, “लंदन में काम करने के दौरान, सौरभ अक्सर मुस्कान को उसके खर्च के लिए पैसे भेजता था. अपनी हत्या से ठीक पहले, उसने उसके खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे.” अधिकारी ने कहा कि पुलिस अब साहिल की जुआ गतिविधियों की आगे जांच कर रही है. रिमांड के दौरान अपनी जांच में इन डिटेल को शामिल करने का प्लान बना रही है. साहिल और मुस्कान से पूछताछ के बाद हत्या की साजिश का पता चला, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में ही सौरभ की हत्या की योजना बनाने की बात कबूल की थी. उन्होंने अपराध के लिए खरीदी गई चीजें और उन्हें कहां से प्राप्त किया, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : Meerut Murder: मुस्कान और साहिल की हिमाचल प्रदेश के कसोल में अजीब थी एक्टिविटी! होटल में भी बोला था झूठ
चार मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को कथित तौर पर मुस्कान और साहिल ने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी. उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे एक ड्रम में बंद कर दिया था. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए.