Maharashtra Civic Body Election: स्याही विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, कई जगह से शिकायतें आ रही हैं. कुछ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं. पहली बार हम देख रहे हैं कि लगाई गई स्याही को साफ किया जा सकता है. ये लोग यह सब गड़बड़ कर रहे हैं, और इसीलिए मैंने कहा कि चुनाव आयोग या कमिश्नर क्या करते हैं? पुरानी EVM मशीनें लगाई गई हैं. इन लोगों में सत्ता पाने का इतना लालच है; मैंने ऐसी बेशर्म सरकार कभी नहीं देखी. अब हम विरोध करेंगे, सभी लोग विरोध करेंगे. इसीलिए वे वन नेशन वन इलेक्शन चाहते हैं, ताकि वे पूरे देश में एक ही समय में धोखाधड़ी और गड़बड़ी कर सकें, और पूरे देश पर कब्जा कर सकें. उन्होंने इसे लोकतंत्र की सरेआम हत्या बताया.
पक्की स्याही मिटने का वीडियो वायरल, बीएमसी ने दावों को किया खारिज
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनावों के लिए मतदान शुरू होते ही सोशल मीडिया पर आम मतदाताओं, नेताओं और मीडियाकर्मियों के ऐसे कई वीडियो सामने आये जिनमें वे मतदान के बाद अपनी उंगलियों पर लगी पक्की स्याही को एसीटोन से मिटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीएमसी ने हालांकि उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि चुनावों के दौरान मतदाताओं की उंगलियों पर जो स्याही लगाई गई थी वह आसानी से मिट रही है.
कांग्रेस ने वीडियो किया जारी
कांग्रेस की मुंबई इकाई की नेता एवं लोकसभा सदस्य वर्षा गायकवाड़ ने अपने पार्टी सहयोगी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी उंगली में लगी स्याही मिटाने के लिए एसीटोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, क्या बीएमसी जवाबदेही से पल्ला झाड़ रही है? सुबह से हमें कई शिकायतें मिल रही हैं कि मताधिकार का निशान दिखाने के लिए इस्तेमाल की जा रही स्याही आसानी से मिटाई जा सकती है. मेरे सहयोगी और उनकी पत्नी यहां दिखा रहे हैं कि इस स्याही को एसीटोन या नेल पॉलिश रिमूवर से कितनी आसानी से मिटाया जा सकता है.

