Meerut Murder: यूपी के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश े लिए निकल गए थे. दोनों जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में ठहरे थे. लेकिन, हिमाचल में दोनों छह दिनों तक काफी गुमसुम और तनाव में थे. दोनों होटल के कमरे से बाहर भी बहुत कम निकलते थे.

मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत को चार मार्च को पहले नशीला पदार्थ खिलाया. फिर बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े करके उन्हें ड्रम में डाल दिया था. इसके बाद ड्रम को सीमेंट भरकर सील कर दिया.

हत्या के बाद दोनों अपनी गतिविधियों एवं साक्ष्यों को छिपाने के लिए हिमाचल प्रदेश चले गए. वहां छह दिन बिताने के बाद 17 मार्च को मेरठ वापस लौट आए. दोनों हिमाचल प्रदेश के कसोल गए थे. होटल में भी मुस्कान और साहिल ने झूठ बोला था. दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था.

हिमाचल पहुंचकर भी दोनों हत्या के सदमे में थे. होटल संचालक कुमार ने बताया कि कसोल में घूमने की बयाए दोनों पूरे दिन अपने कमरे में ही बंद रहते. 203 नंबर के कमरे से दोनों बहुत कम बाहर निकलते थे. दोनों दिन में केवल एक बार बाहर निकले थे और कार से कहीं गए थे. होटल संचालन ने इसे असामान्य कहा.

अमन कुमार ने यह भी कहा कि वे इस दौरान किसी से भी नहीं मिले. उन्होंने होटल के कर्मचारियों को अपना कमरा तक साफ करने नहीं दिया. कर्मचारियों के साथ भी दोनों ने बहुत कम बात की. होटल से निकलते वक्त भी दोनों ने झूठ कहा कि वे मनाली से आए हैं और उत्तर प्रदेश वापस जाएंगे.

Also Read: Saurabh Murder Case: जेल में बेचैनी और तनाव में मुस्कान और साहिल, ऐसे गुजर रही है रातें