19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायबरेली : गंगा में डूबे 12 बच्चे, सोनिया मिलेंगी पीडित परिवार से

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज सुबह गंगा नदी में 12 बच्चों के डूबने की आशंका है. जिले के पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने कहा कि सरैनी थानाक्षेत्र के रालपुर घाट के निकट कंजास गांव के 18 लोग एक नाव में सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे. बीच धारा में […]

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज सुबह गंगा नदी में 12 बच्चों के डूबने की आशंका है. जिले के पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने कहा कि सरैनी थानाक्षेत्र के रालपुर घाट के निकट कंजास गांव के 18 लोग एक नाव में सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे. बीच धारा में उनकी नाव डूबने लगी. छह लोग तैरकर किनारे पहुंच गये जबकि 12 बच्चे डूब गये.

कोलांची ने बताया कि शिल्पी (15) और रौनक (10) के शव मिल गये हैं जबकि बाकी लोगों के शव तलाशने का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि नाव डूबने के कारण अन्य जिन लोगों के बारे में कुछ अता पता नहीं है, वे श्वेता (16), कोमल (12), शिवानी (14), शगुन (15), छोटे (12), सुनील (15), दीपक (13), सूरज (16), आशा (7) और लाला (11) हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद सोनिया गांधी पीडित परिवारों से मिलने के लिए रायबरेली पहुंच रही हैं. कोलांची ने बताया कि सोनिया जल्द ही यहां होंगी और सीधे कंजास गांव जाएंगी, जहां वह शोकाकुल परिवारों से मिलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें