गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहनेवाले दो युवकों की मौत झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की नहर के गहरे पानी में डूबने से हो गयी. वे दोस्तों साथ नहर में नहाए आए थे. इसी दौरान डूब गए. गोताखोरों की मदद से उनका शव नहर से निकाला गया. हादसे के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
गहरे पानी से डूबने से मौत
एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत के गोविंदपुर गांव में रविवार दोपहर नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला निवासी गौरव सिंह (21 वर्ष) और अभिषेक कुमार (19 वर्ष) रविवार की दोपहर अपने अन्य दो साथियों के साथ नहर में नहाने गए थे. नहर में सिर्फ दो ही युवक नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान गौरव सिंह अचानक नहाने के दौरान डूबने लगा. अभिषेक ने उसे बचाने की कोशिश की और कुछ देर बाद वह भी पानी में डूब गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड में नाबालिग से हैवानियत, दरिंदों ने शादी समारोह से अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 अरेस्ट
गोताखोरों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया शव
हादसे में मौत की सूचना पुलिस को दी गयी. रात होने के कारण पुलिस शव को नहीं खोज पायी है. सोमवार सुबह शव अपने आप नहर में तैरता दिखा. इसके बाद एमजीएम पुलिस ने युवकों का शव गोताखोरों की मदद से नहर से निकाला. फिर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. दोनों युवक एमजीएम थाना क्षेत्र के माचाबेड़ा में बांस का घर बनाने का काम करते थे. कुछ दिनों से माचाडीह गांव में रह रहे थे. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़