19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा में आदर्श विद्यालय में विधायकों का कोटा बंद करने की उठी मांग

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा में बीजद नेता ने आदर्श विद्यालयों में विधायक का कोट बंद करने की मांग की. कहा कि इससे विधायकों की छवि खराब हो रही है.

Bhubaneswar News: ओडिशा आदर्श विद्यालयों में विधायकों का कोटा बंद करने की मांग गुरुवार को विधानसभा में उठायी गयी. बीजद के वरिष्ठ विधायक प्रताप केसरी देव ने यह मांग की. शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए श्री देव ने कहा कि वर्तमान के प्रावधान के अनुसार आदर्श विद्यालयो में विधायक कोटा के तहत दो छात्रों के प्रवेश के लिए अनुशंसा कर सकते हैं. लेकिन दो छात्रों की अनुशंसा करने पर अनेक लोग नाराज हो जाते हैं. ऐसे में यह विधायकों की बदनामी का कारण बन रहा है. इस कारण कोटा को समाप्त कर दिया जाये. इससे सभी राजनीतिक दल के विधायक और मंत्री तक परेशान हैं. इसलिए इस कोटा को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी से अनुरोध किया कि वह इस बारे में विचार करने के लिए विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री को निर्देश दें. विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने विभागीय मंत्री को इस मांग पर विचार करने के लिए निर्देश दिया.

2024-25 में दुर्घटनाओं में 3717 लोगों की मौत: मंत्री

भुवनेश्वर. जून 2024 से अब तक दुर्घटनाओं में 3717 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ओडिशा विधानसभा में बीजद विधायक अरुण साहू के सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री विभुति भूषण जेना ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जून 2024 से अब तक राज्य में 6327 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 3401 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 918 दुर्घटनाएं तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण हुईं. 1052 दुर्घटनाएं लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुईं. 46 दुर्घटनाएं शराब पीकर वाहन चलाने के कारण हुईं. 4677 दुर्घटनाएं अन्य कारणों से हुईं.

48 करोड़ से 812 बाढ़ व तूफान आश्रय स्थलों की होगी मरम्मत: सुरेश पुजारी

भुवनेश्वर. चालू वर्ष 812 बहुउद्देश्यीय बाढ़ और तूफान आश्रय स्थलों की मरम्मत का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. प्रत्येक आश्रय स्थल की मरम्मत पर छह लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए सरकार 48 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करेगी. राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने इस संबंध में आज विधानसभा में जानकारी दी है. श्री पुजारी ने कहा कि कई तूफान शरण स्थलों का काम पहले ही शुरू हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel