22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सारंडा में आईईडी ब्लास्ट की अब तक ग्रामीणों ने चुकायी है बड़ी कीमत, हाथियों की भी गयी है जान

IED Blast In Saranda: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट से सुरक्षाबलों के साथ कई ग्रामीणों की भी मौत हो गयी है. दो हाथियों की जान चली गयी है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की साजिश का खामियाजा न सिर्फ सुरक्षाबलों को भुगतना पड़ रहा है, बल्कि आम लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है. जंगली जानवरों में हाथियों की भी मौत हो चुकी है.

IED Blast In Saranda: चाईबासा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पग-पग पर आईईडी बम बिछाकर रखा है, लेकिन सुरक्षा बलों के साथ-साथ भोले-भाले ग्रामीण भी हादसे के शिकार हो रहे हैं. जंगली जानवर भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं. इससे उनकी मौत हो जा रही है. भाकपा माओवादी की इस साजिश से न सिर्फ सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि आम लोगों के साथ-साथ हाथियों की भी जान जा रही है.

सुरक्षाबलों के साथ-साथ ग्रामीणों की भी चली गयी है जान


आठ अगस्त 2025 को आईईडी की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के दो जवान जख्मी हो गए. वे नक्सलियों के खिलाफ एलआरपी (लांग रेंज पेट्रोलिंग) पर निकले थे. इसी दौरान आईईडी की चपेट में आ गए. ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. नवंबर 2022 से अब तक छह सुरक्षाकर्मी आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए हैं. दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. सबसे अधिक ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है.
अब तक करीब 22 ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें सात साल की बच्ची भी शामिल रही है. ग्रामीण उस वक्त हादसे के शिकार हुए हैं, जब वे लकड़ी या पत्ता लेने जंगल गए या महुआ चुनने गए थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के साहिबगंज में बढ़ा गंगा का जलस्तर, कई मोहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी, राहत सामग्री को तरस रहे लोग

सब इंस्पेक्टर हो गए थे शहीद


जरायकेला में पत्ता तोड़ने जंगल गए 41 साल के युवक की आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इसके पहले मार्च में आईईडी विस्फोट की तीन घटनाएं हुईं. इनमें एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे. पांच जवान और अफसर घायल हुए थे. जरायकेला थाना क्षेत्र में चल रहे नक्सल अभियान के दौरान कमांड आईईडी से विस्फोट किया गया था. इसमें कोबरा के जवान विष्णु सैनी और जगुआर के जवान सुनील धान घायल हो गए थे. बाद में सुनील धान का इलाज के दौरान निधन हो गया था.

सीआरपीएफ के अफसर हो गए थे शहीद


मार्च 2025 में भाकपा माओवादी ने नक्सल अभियान के दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें सीआरपीएफ के अफसर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए थे. पुलिस की जांच में यह बाद सामने आयी थी कि यह कमांड आईईडी था. करीब 15 मीटर दूर तार की मदद से कमांड देकर विस्फोट कराया गया था.

ये भी पढ़ें: Good News: रांची, धनबाद और मधुपुर जाना होगा और आसान, जाम से मिलेगी मुक्ति, 109 करोड़ से बनेगी ये सड़क

हाथियों की भी जा चुकी है जान


सारंडा के जंगल में माओवादियों के लगाए आईईडी हाथियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं. हाल ही में छह साल की मादा हाथी की आईईडी ब्लास्ट में घायल होने के बाद मौत हो गयी थी. कुछ दिनों बाद 15 साल के हाथी की भी आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गयी थी. एक छह साल का हाथी घायल हो गया था.

सारंडा में फिर एक्टिव हो गए भाकपा माओवादी


नक्सलियों ने खुद को बचाने के लिए हाल में अपना ठिकाना बदल लिया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो को छोड़कर वे फिर सारंडा जंगल में एक्टिव हो गए हैं. इनके खिलाफ सुरक्षा बलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें कामयाबी भी मिल रही है.

भाकपा माओवादी के टॉप नेता हैं भ्रमणशील


प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें: 90 फीसदी अनुदान पर मिलेगा पंप सेट, ये है लास्ट डेट, झारखंड में इन्हें नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel