Good News: देवघर-झारखंड के देवघर जिले के सत्संग-भिरखीबाद रोड स्थित काशीडीह मोड़ से पुनासी जीरो माइल तक 17 किलोमीटर लंबी नयी सड़क बनेगी. देवघर विधायक सुरेश पासवान की अनुशंसा पर पथ निर्माण विभाग से कुल 109 करोड़ की डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति दे दी गयी है. आरईओ से पूर्व में निर्मित इस सड़क की हालत काफी जर्जर हो गयी है. पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने इस सड़क की तकनीकी स्वीकृति देते हुए प्रधान सचिव को पत्र भेजा है. अब प्रधान सचिव के स्तर से प्रशासनिक स्वीकृति दिए जाने के बाद टेंडर किया जाएगा.
रांची और धनबाद जाने में होगी सुविधा
17 किलोमीटर लंबी सड़क बन जाने से पुनासी, खोरीपानन और अंधरीगादर से सीधे बुढ़ैई तक नया मार्ग हो जाएगा. पुनासी और खोरीपानन के इलाके से रांची और धनबाद जाने में सुविधा हो जाएगी. एम्स आने-जाने वाले मरीजों को भी सुविधा होगी. जाम से मुक्ति मिलेगी. यह नयी सड़क बुढ़ैई के समीप काशीडीह मोड़ से खेरुआडीह, किनैयडीह, नेपोडीह, नावाडीह, बहादुरपुर, मनियारपुर, बलरायडीह, खंखार मधुपुर, ठड़ियारी, लालोडीह, सुंदरडीह, खमारडीह, बड़की खंखार, घाघी, जमुनियांटांड़, पंडरिया, छोटी खंखार, पथरिया, मंझियाना, बरवा, लीलूडीह व पुनासी जीरो माइल तक बनेगी. इस सड़क के बीच में अजय नदी पर पथरिया के समीप पुल भी बनेगा.
ये भी पढ़ें: Liquor Shop Allotment: शराब दुकानों की ई-लॉटरी से होगी बंदोबस्ती, ये है लास्ट डेट, उत्पाद विभाग की क्या है तैयारी?
दुर्गा पूजा बाद काम होगा शुरू-सुरेश पासवान
देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि काशीडीह मोड़ से पुनासी जीरो माइल तक सड़क जर्जर है. प्राथमिकता से इस सड़क की डीपीआर बनावायी गयी है. पीडब्ल्यूडी से तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. मुख्यमंत्री और विभागीय सचिव सुनील कुमार से बात हो गयी है. जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी और टेंडर किया जाएगा. दुर्गा पूजा के बाद सड़क का काम चालू होगा. यह सड़क बन जाने से पुनासी से रांची, धनबाद और मधुपुर जाने में सुविधा हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: रांची में 16 और 17 अगस्त को धूमधाम से मनेगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, दही-हांडी से पहले होगी ये प्रतियोगिता

