Shri Krishna Janmotsav: रांची-श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि आयोजन स्थल पर नाट्य और झांकी प्रतियोगिता मंच बनाया जाएगा. इससे पहले भूमि पूजन किया जाएगा. इस मौके पर समिति के पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहेंगे. इसके पहले आयोजन स्थल पर दही-हांडी का प्रारूप टांगा जाएगा.
16 अगस्त को होगी बाल गोपाल प्रतियोगिता
16 अगस्त की दोपहर 3 बजे से (5 वर्ष से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों के लिए) बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 17 अगस्त की संध्या 4 बजे दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य मंचन होगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड के इस दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा इंद्रलोक, मां दुर्गा का भी दिखेगा भव्य रूप, भूमि पूजन से आगाज
15 अगस्त से पहले रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत और संजय पोद्दार ने गोविंदाओं की टीम और बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि 15 अगस्त के पूर्व मेन रोड, केडिया साइकिल और चुटिया के सतीश सिन्हा से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा लें. अध्यक्ष मुकेश काबरा ने समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: Liquor Shop Allotment: शराब दुकानों की ई-लॉटरी से होगी बंदोबस्ती, ये है लास्ट डेट, उत्पाद विभाग की क्या है तैयारी?
ये भी पढ़ें: बाबा मंदिर प्रकरण में गिरफ्तारी देने पहुंचे निशिकांत दुबे, पुलिस ने किया इनकार

