22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

90 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा पंप सेट, ये है लास्ट डेट, झारखंड में इन्हें नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

Pump Set Yojana: किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट मिलेगा. इसके लिए 20 अगस्त तक भूमि संरक्षण सर्वेक्षण कार्यालय धनबाद में आवेदन जमा कर सकते हैं. छोटे और सीमांत किसानों, स्वयं सहायता समूहों, महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों को इसका लाभ मिलेगा. जिन किसानों को पहले किसी विभाग द्वारा पंप सेट का लाभ मिल चुका है, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे.

Pump Set Yojana: धनबाद-कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) अंतर्गत भूमि संरक्षण (सर्वे) पदाधिकारी, धनबाद की ओर से जिले के छोटे व सीमांत किसानों, स्वयं सहायता समूहों, महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट, एचडीपीई पाइप और सोलर पंप सेट दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह योजना मनरेगा के तहत निर्मित सिंचाई कूपों और जलनिधि योजनाओं से लाभान्वित किसानों के लिए भी लागू होगी. 20 अगस्त तक भूमि संरक्षण सर्वेक्षण कार्यालय धनबाद में आवेदन जमा कर सकते हैं.

इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

पंप सेट (1.5-3.0 एचपी) व 200 फीट पाइप की वास्तविक लागत पर अधिकतम 20,000, पंप सेट (3.5 एचपी से अधिक) पर अधिकतम 30,000 तथा सोलर पंप सेट पर 90,000 रुपये तक अनुदान मिलेगा. जिन किसानों को पूर्व में किसी भी विभाग द्वारा पंप सेट का लाभ मिल चुका है, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: Good News: रांची, धनबाद और मधुपुर जाना होगा और आसान, जाम से मिलेगी मुक्ति, 109 करोड़ से बनेगी ये सड़क

आवेदन करने की ये है आखिरी तारीख

इच्छुक लाभार्थी आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लाभुक का फोटो, घोषणा पत्र (पंप सेट तीन वर्षों तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा) तथा रोजगार सेवक और पंचायत प्रतिनिधि की अनुशंसा के साथ 20 अगस्त तक भूमि संरक्षण सर्वेक्षण कार्यालय धनबाद में जमा कर सकते हैं. चयनित किसानों को उपकरण की खरीद के बाद जियो टैग फोटो, बिल और अन्य दस्तावेजों के साथ अनुदान के लिए दावा करना होगा. कुल 78 पंप सेट तथा पांच सेट सोलर पंप देने का लक्ष्य दिया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के साहिबगंज में बढ़ा गंगा का जलस्तर, कई मोहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी, राहत सामग्री को तरस रहे लोग

ये भी पढ़ें: रांची में 16 और 17 अगस्त को धूमधाम से मनेगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव, दही-हांडी से पहले होगी ये प्रतियोगिता

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel