21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के साहिबगंज में बढ़ा गंगा का जलस्तर, कई मोहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी, राहत सामग्री को तरस रहे लोग

Sahibganj Flood: साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने से कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मजबूरन लोग पलायन करने को विवश हैं. प्रशासन की ओर से राहत सामग्री तक की व्यवस्था नहीं की गयी है. नाव तक की सुविधा नहीं है. मवेशी के चारे की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण लोग परेशान हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने गांवों का दौरा कर उन्हें भरोसा दिया कि वे जिला प्रशासन को उनकी पीड़ा से अवगत कराएंगे.

Sahibganj Flood: साहिबगंज, सुनील ठाकुर-साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में जलस्तर में लगभग एक मीटर से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिससे शहर के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. भरतिया कॉलोनी, हबीबपुर, चानन, कबूतर खोपी जैसे मोहल्लों में पानी भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रभावित क्षेत्रों के लोग अब सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से बातचीत की.

नाव और राहत सामग्री तक की सुविधा नहीं


स्थानीय लोगों के अनुसार न तो प्रशासन की ओर से अब तक कोई नाव उपलब्ध करायी गयी है और न ही राहत सामग्री की व्यवस्था की गयी है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस चुका है. इससे खाना पकाने तक की सुविधा नहीं है. इसके अलावा मवेशियों के लिए चारे की भारी किल्लत है. बाढ़ प्रभावित भोला चौधरी, सखीचंद पासवान और मोहन रिखयासन जैसे ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक सहायता के अभाव में लोग काफी परेशान हैं. कई गांवों में सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित है, जिससे बाहर आना-जाना बेहद कठिन हो गया है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा


साहिबगंज प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले किशन प्रसाद गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने मुसहरी टोला, लाल बथानी, मखमलपुर पंचायत सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. ग्रामीणों ने बताया कि किशन प्रसाद से लाल बथानी को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग की, ताकि भविष्य में आवागमन की समस्या से निजात मिल सके.

बाढ़ प्रभावितों तक जल्द पहुंचे राहत सामग्री-जिला परिषद उपाध्यक्ष


मुसहरी गांव के लोगों ने नाव की अनुपलब्धता और प्रशासनिक सहायता के अभाव की शिकायत की. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे इन सभी समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे और अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि कई गांवों में लोग चूल्हा तक नहीं जला पा रहे हैं और रहने की भी गंभीर समस्या है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि राहत सामग्री जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचाई जाए.

ये भी पढ़ें: Good News: रांची, धनबाद और मधुपुर जाना होगा और आसान, जाम से मिलेगी मुक्ति, 109 करोड़ से बनेगी ये सड़क

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel