Holi Special Train 2025: चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-होली को लेकर ट्रेनों का सफर आसान करने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, ताकि भीड़ से यात्रियों को राहत मिल सके और वे आराम से सफर कर सकें. इसी क्रम में टाटानगर-कटिहार और बेंगलुरु-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. टाटानगर-कटिहार 12 मार्च को खुलेगी, जबकि बेंगलुरु-सांतरागाछी 11 और 15 मार्च को चलेगी. होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी.
टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को
टाटानगर से कटिहार के बीच 08181/08182 टाटानगर-कटिहार-टाटानगर स्पेशल ट्रेन चलेगी. इससे बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल, पुरुलिया व जॉयचंडी पहाड़ पर रुकेगी. यह ट्रेन 12 मार्च दोपहर 1 बजे टाटानगर से खुलेगी. रात 2 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 13 मार्च सुबह 3.50 बजे कटिहार से खुलेगी. उसी शाम 4 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
बेंगलुरु-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन 11 और 15 मार्च को
रेलवे ने बेंगलुरु-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. 11 और 15 मार्च को शाम 3 बजे बेंगलुरु से 06541 एसएमवीटी बेंगलुरु-सांतरागाछी स्पेशल चलेगी. तीसरे दिन सुबह 6 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 13 व 17 मार्च को दोपहर 12.10 बजे सांतरागाछी से चलेगी. दूसरे दिन रात 8.10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. यह ट्रेन दपू रेलवे में बालेश्वर व खड़गपुर में रुकेगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:कहां छुपा है भारत की समृद्धि का राज? जानना है तो पढ़ें और देखें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : हटिया रेलवे स्टेशन में पॉइंट्समैन के पद पर गर्व के साथ काम कर रही हैं मनीषा
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Women’s Day 2025 : मुस्लिम समाज देता है महिलाओं को संपत्ति पर हक, लेकिन बेटों के मुकाबले मिलता है आधा